बीजेपी संगठन में बड़ा फैसला: नितिन नबीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ के भाजपा के प्रभारी रहे बिहार के मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला लेते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। गौर हो कि उनके पास संगठनात्मक अनुभव, जमीनी पकड़ और प्रशासनिक क्षमता है। इसी को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है । नितिन नबीन बीजेपी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने वाले नेताओं में शामिल हैं।

