अच्छे कार्य करने वाले लाइन कर्मचारियों का सम्मान, अधीक्षण अभियंता ने ली समीक्षा बैठक
सागर। नगर संभाग सागर में शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को अधीक्षण अभियंता श्रीमती चंद्ररेखा प्रभाकर द्वारा अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पावर BI रिपोर्ट, कैश डिमांड एवं पे काउंट के लक्ष्य, 5000 रुपये से अधिक बकायाधारक एवं 5 KW से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं की EKYC, विजिलेंस बकायेदारों की कार्रवाई, शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर स्थापना एवं चेकिंग, कम खपत वाले उपभोक्ताओं की जांच, तथा समाधान योजना उपरांत बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई जैसे बिंदुओं की व्यापक समीक्षा की गई।
इसके अलावा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली लोक अदालत में अधिकतम प्रकरणों के निपटारे, बिलिंग एफिशिएंसी, लाइन लॉस, CRPU तथा अन्य राजस्व एवं मेंटेनेंस संबंधी मुद्दों पर विशेष निर्देश दिए गए। अधीक्षण अभियंता ने सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय-सीमा में शत-प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक के साथ ही नगर संभाग सागर में कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यपालन अभियंता श्री इमरान खान द्वारा शुरू की गई नई पहल के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतिमाह सम्मानित करने एवं उनका नाम बोर्ड पर दर्ज करने की योजना भी लागू की गई। इसी क्रम में आज नवंबर माह में प्रत्येक जोन से एक-एक बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच कर्मचारियों—श्री शैलेश साहू, श्री विनोद तिवारी, श्री आकाश साहू , राहुल बड़ोनिया एवं जितेंद्र कतिया कर्मचारियों—को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता ने सम्मानित कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल कार्यकुशलता बढ़ाने में सहायक होगी। कर्मचारियों ने भी भविष्य में इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह के दौरान कार्यपालन अभियंता नगर संभाग, समस्त सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता तथा नगर संभाग के राजस्व एवं सुधार प्रभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।


