Friday, December 12, 2025

अच्छे कार्य करने वाले लाइन कर्मचारियों का सम्मान, अधीक्षण अभियंता ने ली समीक्षा बैठक

Published on

spot_img

अच्छे कार्य करने वाले लाइन कर्मचारियों का सम्मान, अधीक्षण अभियंता ने ली समीक्षा बैठक

सागर। नगर संभाग सागर में शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को अधीक्षण अभियंता श्रीमती चंद्ररेखा प्रभाकर द्वारा अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पावर BI रिपोर्ट, कैश डिमांड एवं पे काउंट के लक्ष्य, 5000 रुपये से अधिक बकायाधारक एवं 5 KW से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं की EKYC, विजिलेंस बकायेदारों की कार्रवाई, शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर स्थापना एवं चेकिंग, कम खपत वाले उपभोक्ताओं की जांच, तथा समाधान योजना उपरांत बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई जैसे बिंदुओं की व्यापक समीक्षा की गई।

इसके अलावा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली लोक अदालत में अधिकतम प्रकरणों के निपटारे, बिलिंग एफिशिएंसी, लाइन लॉस, CRPU तथा अन्य राजस्व एवं मेंटेनेंस संबंधी मुद्दों पर विशेष निर्देश दिए गए। अधीक्षण अभियंता ने सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय-सीमा में शत-प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक के साथ ही नगर संभाग सागर में कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यपालन अभियंता श्री इमरान खान द्वारा शुरू की गई नई पहल के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतिमाह सम्मानित करने एवं उनका नाम बोर्ड पर दर्ज करने की योजना भी लागू की गई। इसी क्रम में आज नवंबर माह में प्रत्येक जोन से एक-एक बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच कर्मचारियों—श्री शैलेश साहू, श्री विनोद तिवारी, श्री आकाश साहू , राहुल बड़ोनिया एवं जितेंद्र कतिया कर्मचारियों—को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता ने सम्मानित कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल कार्यकुशलता बढ़ाने में सहायक होगी। कर्मचारियों ने भी भविष्य में इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।

समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह के दौरान कार्यपालन अभियंता नगर संभाग, समस्त सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता तथा नगर संभाग के राजस्व एवं सुधार प्रभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest articles

लोकायुक्त टीम ने तहसील के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा,चाय की टपरी पर किया ट्रैप

लोकायुक्त टीम ने तहसील के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा,चाय...

सागर के सदर बाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो आर्मी जवानों को रौंदा, चालक फरार

सागर के सदर बाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो आर्मी जवानों को रौंदा,...

दीपावली यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल सागर सांसद ने जताई खुशी

दीपावली यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल सागर सांसद ने जताई खुशी सागर।...

More like this

लोकायुक्त टीम ने तहसील के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा,चाय की टपरी पर किया ट्रैप

लोकायुक्त टीम ने तहसील के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा,चाय...

सागर के सदर बाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो आर्मी जवानों को रौंदा, चालक फरार

सागर के सदर बाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो आर्मी जवानों को रौंदा,...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।