सागर में लूट, चोरी, कटरबाजी की बढ़ती वारदातों और पुलिस की लचर प्रणाली से आहत व्यापारियों ने बाजार बन्द रखा
सागर। शहर में लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को सागर के व्यापारियों ने सामूहिक रूप से अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापारियों का कहना है कि बढ़ते अपराधों से बाजार और आमजन की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसी को लेकर व्यापारी प्रतिनिधि आईजी कार्यालय पहुंचे और एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा को केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और आईजी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में व्यापारियों ने उल्लेख किया कि सागर शहर में लूटपाट, चोरी और कटर बाजी जैसी वारदातें खुलेआम हो रही हैं। इन घटनाओं के कारण बाजारों में भय का माहौल बन गया है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों ने हाल ही में कोतवाली के विजय टाकीज रोज में बदमाशों के सरेराह उत्पात, मार्केट में बढ़ती चोरियों, कटरबाजी से आक्रोशित होकर व्यापारियों ने आंशिक बंद रखा। व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने माँग की है सिटी कोतवाली के निरीक्षक मनीष सिंघल और पुराने अमलें को तुरन्त हटाया जाए इनकी निष्क्रियता से बाजार में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं, साथ ही इलाके में अवैध शराब, सट्टा फलफूल चुका हैं।
व्यापारियों ने मांग की कि ऐसे अपराधों में शामिल बदमाशों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली की जांच कर आवश्यक कदम उठाने की मांग भी रखी। बाजार क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में कानून व्यवस्था मजबूत की जा सके।

