Thursday, December 11, 2025

पोर्न स्टार बनने की सनक में उठाया शर्मनाक कदम : पत्नी का निजी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

Published on

spot_img

पोर्न स्टार बनने की सनक में उठाया शर्मनाक कदम : पत्नी का निजी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

रीवा, मध्य प्रदेश। शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पोर्न की लत में डूबे एक युवक ने अपनी पत्नी की निजी क्षणों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज की है। जांच में उसकी लोकेशन मुंबई में पाई गई है, और वह घटना के बाद से फरार है।

पोर्न के प्रति जुनून बना अपराध की वजह

समान थाना पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से पोर्न साइट्स का अत्यधिक इस्तेमाल करता था। वह ऐसे वीडियो में दिखने वाले किरदारों को ‘सेलिब्रिटी’ मानता था और खुद को भी उसी तरह प्रसिद्ध करने की सनक पाल बैठा था। इसी जुनून में उसने अपनी पत्नी के साथ करीब 13 मिनट 14 सेकंड का निजी वीडियो रिकॉर्ड किया और बिना अनुमति सोशल मीडिया पर डाल दिया।

जब वीडियो वायरल होने लगा और पत्नी ने आपत्ति जताई, तो आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह सब जानबूझकर किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का कहना था कि उसका उद्देश्य केवल “मशहूर होना” था और उसे इस हरकत पर कोई पछतावा नहीं है।

पीड़िता का दर्द: मेरा सम्मान छीन लिया

वीडियो के फैलते ही पीड़िता बुरी तरह टूट गई। उसने बताया कि आरोपी ने यह वीडियो जानबूझकर रिश्तेदारों और परिचितों के मोबाइल पर भी भेज दिया, जिससे वह सामाजिक रूप से अपमानित महसूस कर रही है।
पीड़िता ने रोते हुए कहा,अब हर जगह से फोन आ रहे हैं। उसने मुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह इंसान नहीं, दरिंदा है।

दहेज विवाद के पीछे छिपी थी खीझ: भाई का आरोप

पीड़िता के भाई ने दावा किया कि शादी 10 मई को हुई थी और शुरुआत से ही दहेज को लेकर तनाव चलता रहा। शादी से पहले आरोपी पक्ष ने तीन लाख रुपये की मांग रखी थी, जिसमें से दो लाख रुपये दिए गए थे।
भाई के मुताबिक, बाकी रकम को लेकर वह लगातार दबाव बनाता था। मनचाही रकम न मिलने पर उसने यह घिनौना कदम उठाया और बहन को लगातार प्रताड़ित करता रहा।

मुंबई में छिपा आरोपी, पुलिस दबिश की तैयारी में

पहले पुलिस ने मामले में जीरो पर कायमी की थी, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद इसे गंभीर मानते हुए FIR दर्ज की गई।
सीएसपी राजीव पाठक के अनुसार,
मामले की तकनीकी जांच में आरोपी की लोकेशन मुंबई में मिली है। एक विशेष टीम जल्द ही वहां जाकर उसे गिरफ्तार करेगी।

पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा का आश्वासन दिया है और वीडियो को हटाने की कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Latest articles

दीपावली यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल सागर सांसद ने जताई खुशी

दीपावली यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल सागर सांसद ने जताई खुशी सागर।...

आवासीय पट्टा वितरण सर्वे में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे-पूर्व गृहमंत्री- भूपेन्द्र सिंह

सागर- बांदरी। विकास का फायदा तभी है जब सभी का जीवन संस्कारित, अनुशासित हो। आप...

बीएमसी में सफल नेत्र प्रत्यारोपण कोर्निया दान ने दो मरीजों को मिली नई रोशनी

बीएमसी में सफल नेत्र प्रत्यारोपण कोर्निया दान ने दो मरीजों को मिली नई रोशनी सागर।...

सागर में निजी एवं शासकीय सम्पत्ति के बकाया सम्पत्तिकर की वसूली के लिए फरमान जारी

निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने निजी एवं शासकीय सम्पत्ति के बकाया सम्पत्तिकर की वसूली...

More like this

दीपावली यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल सागर सांसद ने जताई खुशी

दीपावली यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल सागर सांसद ने जताई खुशी सागर।...

आवासीय पट्टा वितरण सर्वे में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे-पूर्व गृहमंत्री- भूपेन्द्र सिंह

सागर- बांदरी। विकास का फायदा तभी है जब सभी का जीवन संस्कारित, अनुशासित हो। आप...

बीएमसी में सफल नेत्र प्रत्यारोपण कोर्निया दान ने दो मरीजों को मिली नई रोशनी

बीएमसी में सफल नेत्र प्रत्यारोपण कोर्निया दान ने दो मरीजों को मिली नई रोशनी सागर।...