मानव जीवन में सूक्ष्मजीवों का महत्व-प्रो. नवीन कांगो
सागर। शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, राजघाट रोड सागर (म.प्र.) में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय में कौसल विकास वनाचार व शैक्षणिक गुणवत्ता के संदर्भ में छात्राओं को “Genral Introduction of Microbiology and microbial techniques” विषय पर दिनांक 19.12.2025 को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रमुख वक्ता के रूप डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन कांगो द्वारा शीर्षक पर व्याख्यान दिया गया। उक्त आयोजन के प्रारंभ में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा मुख्य वक्ता डॉ. नवीन कांगो का स्वागत किया गया। यह आयोजन प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी के संरक्षण एवं समन्वयक डॉ. रश्मि दुबे के मार्गदर्शन में किया गया।
व्याख्यान माला के प्रारंभ में डॉ. प्रतिमा खरे के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात् विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा खरे द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को व्याख्यान की विषय वस्तु एवं उनके लाभों के विषय में अवगत कराया। व्याख्यान के प्रमुख्य वक्ता द्वारा सूक्ष्मजीव विज्ञान के विकास एवं मानव जीवन पर पडने वाले प्रभावों के बारे में प्रकाश डाला जिससे समस्त छात्राऐं लाभान्वित हुई। व्याख्यान के अंत में भूपेन्द्र अहिरवार एवं श्रीमती नरगिस खांन द्वारा प्रमुख वक्ता का आभार प्रदर्शित किया गया। इस व्याख्यान माला के सफल आयोजन में डॉ. महेन्द्र मिश्रा, डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. प्रशांत सोनी, डॉ. स्वीटी मिश्रा, डॉ. नंदकिशोर लोधी, डॉ. राकेश साकेत, डॉ. संजय दोहरे, डॉ. सपना राजौरिया, कु. अमिता विश्वकर्मा एवं समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॅाफ उपस्थित रहा।

