काम में प्रगति न लाने वाली एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करें – संभाग कमिश्नर
सागर। काम में प्रगति न लाने वाली एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करें, रोड का रीरेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ समय सीमा में करें, पीएचई डब्ल्यूआरडी एवं जल निगम समन्वय के साथ कार्य करे। उक्त निर्देश संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम, अटल भूजल जल एवं संसाधन विभाग की बिंदुवार समीक्षा करते हुए दिए।
इस अवसर पर एलएन तिवारी, अनिरुद्ध आनंद, आर एस धुर्वे, गौरव सिंघई, श्री शशांक शेखर तिवारी, श्री शिवम सिन्हा, श्री एस एस अहिरवार, श्री जी एन सिंह सहित अन्य विभाग अधिकारी मौजूद थे।
संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की लोकसभा से आंतरिक विभाग एवं जल निगम के द्वारा किए जा रहे कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें और जो एजेंसी समय सीमा में कार्य नहीं कर रही है या उनकी प्रगति नहीं आ रही है उनको तत्काल टर्मिनेट कर नया टेंडर जारी करें जिससे कि समय सीमा में कार्य पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कार्य होने के पश्चात सड़कों का री रेस्टोरेशन भी गुणवत्ता के साथ किया जावे। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनको हैंडोवर की कार्रवाई की जावे। उन्होंने निर्देश दिए की संभाग में 441 परियोजनाओं के कार्य जो अभी प्रगतिरत है उनका कार्य समय सीमा में किया जावे। उन्होंने कहा कि ओवरहेड टैंक फिल्टर प्लांट पंप हाउस का कार्य साथ-साथ करें जिससे कि सभी कार्य समय सीमा में हों। इसी प्रकार पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी शीघ्र गति से किया जाए और जहां पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है या वाल्व क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनको तत्काल ठीक किया जाए।
बैठक में बताया गया कि सागर में 9, छतरपुर में 10, पन्ना में चार, दमोह में पांच परियोजनाओं का कार्य चल रहा है जिनमें 10 परियोजनाएं का कार्य पूर्ण हो गया है 18 परियोजनाएं का कार्य प्रगति पर है।
इसी प्रकार जल संसाधन विभाग के द्वारा बंडा बृहद सिंचाई परियोजना, हनोता बृहद सिंचाई परियोजना, पंचम नगर बृहद सिंचाई परियोजना, कड़ान मध्यम सिंचाई परियोजना, सजली मध्यम सिंचाई परियोजना, जुड़ी मध्यम सिंचाई परियोजना, जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना एवं केथ मध्यम सिंचाई परियोजना का कार्य प्रगति पर है।
संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने जल निगम के कार्यों में समय सीमा के अनुसार प्रगति न लाने पर असंतोष व्यक्त किया। संभाग कमिश्नर ने बीना संयुक्त सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की इस परियोजना के अंतर्गत सभी कार्यों को समय सीमा में करें और पानी की सप्लाई शुरू करें।
संभाग कमिश्नर सुचारी ने अटल भूजल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की संभाग में लगातार भूजल का सर्वे जारी रखें और भूजल स्तर की जानकारी प्रस्तुत करें । उन्होंने पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में चल रही परियोजनाओं की संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली।
संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने निर्देश दिए की धरती आबा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में प्राथमिकता के साथ कार्य करें एवं हर-हर जल पहचाये। एकल जलग्राम योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की इन ग्रामों में ओवरहेड टैंक से पाइपलाइन बिछाते हुए हर घर जल टोटी के माध्यम से पहुंचने का कार्य सीखना से करें एवं सड़कों का री रेरजिस्ट्रेशन भी करें।

