हिंदूवादी संगठनों का हंगामा: सुलभ शौचालय पर लगाए ‘बाबर’ के पोस्टर
जबलपुर। हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बुधवार को भंवरताल कल्चलर स्ट्रीट पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी और प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही ओमती थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वहां सुलभ शौचालय के बाहर बाबर के नाम के पोस्टर लगाए। हिंदूवादी नेता विकास खरे ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाई जा रही है, जो निंदनीय है। इसलिए विरोध स्वरूप पोस्टर लगाए जा रहे हैं।


