भाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री के साथ ले लिए 7 फेरे
मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज सक्सेना से शादी की है… सोशल मीडिया पर आर्य समाज में पल्लवी की मांग भरते और मंगलसूत्र पहनाते तस्वीरें भी वायरल हुईं और नेताओं ने भाजपा नेता और कांग्रेस नेत्री को नए विवाह बंधन में बंधने की बधाइयां भी दीं… खबर है कि अभी 4 दिसम्बर 25 को ही जोशी ने पल्लवी संग 7 फेरे लिए… कांग्रेस नेता बृजेश शुक्ला सहित अन्य नेताओं-रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी तस्वीरें साझा कीं, बता दें कि दीपक जोशी की पत्नी का निधन कोरोना काल की दूसरी लहर में इंदौर के ही अस्पताल में हुआ।
दो महिलाओं ने किया था पत्नी होने का दावा !
इससे पहले कुछ घंटों पूर्व दीपक जोशी की शादी को लेकर यह खबरें भी मीडिया में चलीं कि दो महिलाओं ने दावा किया था कि वे जोशी की पत्नी हैं… हालांकि इस मामले में दीपक जोशी ने मीडिया से यह भी कहा गया था कि मैं इस संबंध में अभी कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि मामला कोर्ट में हैं! बहरहाल सोशल मीडिया पर खबर जमकर वायरल हो रही हैं।

