जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की
सागर। कैन्ट थाना पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र से अलग अलग जगह से सट्टा खिलाने वालों को गिरफ्तार किया है। दरअसल लंबे वक्त से इलाके में सट्टे के अड्डे चलने की चर्चाएं आम थी वहीं मीडिया भी खबरे प्रकाशित कर रही थी परंतु बीते दिनों पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल और कांग्रेस के अपराधों के विरुद्ध ज्ञापन के बीच केंट पुलिस कुम्भकर्णी निंद्रा से जागी और इन अड्डो पर छापे मारे। बहरहाल पुलिस की कार्यवाई से इलाके के बदमाशों में हड़कंप मच गया हैं अब देखना यह हैं कि इसका असर कितने दिन तक बना रहता हैं !
जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और कार्रवाई की जाए। इसी तारतम्य में कैन्ट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। जिसमें एसआई संजय बामनिया, प्रधान आरक्षक नीरज बांगर, प्यारेलाल, आरक्षक भानू प्रताप चौधरी, श्रीकांत चौबे, वीरेन्द्र सिंह, अमन, देवेन्द्र, रोहित, दिनेश तिवारी को शामिल किया गया। टीम ने मुखबिर से सूचना पर प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीन ने सदर कजलीवन मैदान, मढ़िया विट्ठलनर, शास्त्री चौक सदर में अलग अलग जगहों पर टीम द्वारा दविश देकर आरोपी बाबूलाल अहिरवार निवासी 17 मुहाल सदर बाजार, नरेन्द्र पिता रामलाल जाटव निवासी गुरूगोविंद्र सिह वार्ड, यधुनंदन पिता प्रताप सिंह घोषी निवासी गुरूगोविंद सिंह वार्ड, अरविंद पिता प्रकाश लोधी निवासी गौरीशंकर मंदिर के पास पगारा, गोलू उर्फ राहुल पिता प्यारेलाल चौकसे निवासी गुरूगोविंद सिंह वार्ड से सटटा बुकिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से सटटा बुकिंग पर्ची, के साथ 6010 रुपए नगदी जब्त की। इस तहत पुलिस ने थाना क्षेत्र में पांच आरोपियों के विरुद्ध मामले पंजीबद्ध किए।


