Friday, December 12, 2025

शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, साइबर सेल ने 13 लड़कियों सहित 19 लोगों को पकड़ा

Published on

spot_img

शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, साइबर सेल ने 13 लड़कियों सहित 19 लोगों को पकड़ा

शाजापुर। शेयर मार्केट में बड़ा लाभ दिलाने का वादा कर लोगों से ठगी करने वाली एक संगठित साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश हुआ है। राज्य साइबर सेल शाखा उज्जैन ने गुरुवार को गिरवर रोड क्षेत्र में एक किराए के घर पर छापा मारकर यह कार्रवाई की। टीम ने मौके से 13 युवतियों सहित कुल 19 लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें पूछताछ के लिए उज्जैन ले जाया गया।छापे के दौरान पुलिस बल की बड़ी टुकड़ी भी मौजूद रही। टीम घर से कम्प्यूटर सिस्टम, कई मोबाइल फोन, ढेरों सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लाई है। साइबर सेल डीएसपी लीना मारोठ के अनुसार, कॉल सेंटर से संचालित इस नेटवर्क के जरिए लोगों को शेयर बाजार में भारी मुनाफा दिलाने का भरोसा दिया जाता था। इसके बाद पैसों को फर्जी खातों में जमा कराया जाता था। इस रैकेट में साहिल मंसूरी और फईम गौरी की मुख्य भूमिका सामने आई है।

कॉल सेंटर में काम करने वाले जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें अमन खान, सोहेल मंसूरी, साहिल मंसूरी, फहीम गौरी, रेहान गौरी, फैजान खान और 13 युवतियाँ शामिल हैं। सभी शाजापुर के ही रहने वाले बताए गए हैं।

फरवरी से चल रहा था ठगी का जाल

जांच में पता चला कि गिरवर रोड स्थित इस मकान में कॉल सेंटर फरवरी से संचालित किया जा रहा था। इससे पहले यह सेटअप शहर के सोमवारिया क्षेत्र में चल रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, साहिल और फईम ही फर्जी सिमकार्ड और बैंक खातों की व्यवस्था करते थे, जिनके जरिए रुपए ठगकर आगे पहुंचाए जाते थे। कार्रवाई की भनक लगते ही स्थानीय लोग और कॉल सेंटर कर्मचारियों के परिजन मौके पर इकट्ठा हो गए।

स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल

दिलचस्प बात यह रही कि कार्रवाई की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी, लेकिन छापेमारी में उसकी कोई प्रत्यक्ष भागीदारी नहीं थी। क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर ठगी का रैकेट महीनों तक चलता रहा और स्थानीय पुलिस की जानकारी न होना, उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
साइबर सेल अब पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, ताकि इस धोखाधड़ी में शामिल सभी कड़ियों का पता लगाया जा सके।

Latest articles

अच्छे कार्य करने वाले लाइन कर्मचारियों का सम्मान, अधीक्षण अभियंता ने ली समीक्षा बैठक

अच्छे कार्य करने वाले लाइन कर्मचारियों का सम्मान, अधीक्षण अभियंता ने ली समीक्षा बैठक सागर।...

लोकायुक्त टीम ने तहसील के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा,चाय की टपरी पर किया ट्रैप

लोकायुक्त टीम ने तहसील के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा,चाय...

सागर के सदर बाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो आर्मी जवानों को रौंदा, चालक फरार

सागर के सदर बाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो आर्मी जवानों को रौंदा,...

दीपावली यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल सागर सांसद ने जताई खुशी

दीपावली यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल सागर सांसद ने जताई खुशी सागर।...

More like this

अच्छे कार्य करने वाले लाइन कर्मचारियों का सम्मान, अधीक्षण अभियंता ने ली समीक्षा बैठक

अच्छे कार्य करने वाले लाइन कर्मचारियों का सम्मान, अधीक्षण अभियंता ने ली समीक्षा बैठक सागर।...

लोकायुक्त टीम ने तहसील के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा,चाय की टपरी पर किया ट्रैप

लोकायुक्त टीम ने तहसील के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा,चाय...

सागर के सदर बाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो आर्मी जवानों को रौंदा, चालक फरार

सागर के सदर बाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो आर्मी जवानों को रौंदा,...