चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच जारी
सीहोर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब इछावर–आष्टा रोड पर रामनगर गांव के पास चलती मोटरसाइकिल में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि बाइक सवार युवक के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट के बाद मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
मृतक की पहचान जमली निवासी सुखराम बरेला (30) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुखराम कुओं में ब्लास्टिंग का काम करता था। रविवार सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल (MP37 MN 4489) से रामनगर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह अपने साथ भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, संभवतः डेटोनेटर, लेकर जा रहा था।
हादसे के बाद सड़क पर क्षतिग्रस्त बाइक और युवक की हालत देखकर आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही इछावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
इछावर थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि फिलहाल विस्फोटक सामग्री की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। प्रारंभिक जांच में डेटोनेटर से विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
वहीं एसडीओपी रोशन जैन ने जानकारी दी कि विस्फोट के कारण युवक के शरीर का कमर से नीचे का हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। भोपाल से आई एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का परीक्षण किया है।
पुलिस और प्रशासन अवैध विस्फोटक सामग्री के परिवहन और उपयोग के पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट के वास्तविक कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

