सागर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा से तोड़फोड़, गांव में तनाव,रात में अज्ञात लोगों ने किया नुकसान, सुबह होते ही जुटी भीड़, पुलिस जांच में जुटी
सागर जिले के मालथौन विकासखंड अंतर्गत ग्राम मड़ैया माफी में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है, जब असामाजिक तत्वों ने सार्वजनिक स्थान पर स्थापित प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।
रविवार सुबह ग्रामीणों की नजर जब खंडित प्रतिमा पर पड़ी तो गांव में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण और बाबा साहेब के अनुयायी मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने घटना को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह जैसे ही खबर फैली, आसपास के गांवों से भी लोग मड़ैया माफी पहुंचने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दोषियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को शीघ्र दोबारा स्थापित करने की मांग भी प्रशासन के सामने रखी गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है और हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

