Monday, December 22, 2025

सागर का विकास मेरा संकल्प विधायक जैन ने पंडापुरा क्षेत्र की नव निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण

Published on

 

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने बाघराज वार्ड स्थित पंडापुरा क्षेत्र में नव निर्मित सड़कों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निर्देश पर क्षेत्र की कुछ सड़कों का निर्माण कराया गया था। इसके पश्चात स्थानीय रहवासियों द्वारा शेष सड़कों के निर्माण की मांग विधायक जैन के समक्ष रखी गई थी, जिस पर विधायक द्वारा शेष सड़कों की भी स्वीकृति प्रदान की गई थी।

इन स्वीकृत कार्यों के अंतर्गत लगभग 1500 मीटर सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। आज विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ इन सड़कों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार का पुष्पमालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों ने कुछ अन्य सड़कों के निर्माण की मांग भी रखी, जिस पर विधायक जैन ने सहमति प्रदान करते हुए अविलंब शेष सड़कों के निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही पंडापुरा स्थित चौराहे के सौंदर्यपूर्ण एवं व्यवस्थित निर्माण के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि “सागर का विकास मेरा संकल्प है। विकास केवल मुख्य सड़कों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सागर की हर गली और हर कूचे तक सड़क, नाली एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी।” उन्होंने आगे कहा कि शहर के विकसित क्षेत्रों के साथ-साथ उन इलाकों को प्राथमिकता से चिन्हित किया जा रहा है, जो पूर्व वर्षों में विकास से अछूते रहे हैं।
विधायक जैन ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता उन क्षेत्रों पर है, जहां निम्न, मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवार निवास करते हैं। ऐसे सभी क्षेत्रों में सड़क, बिजली एवं पानी की मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी।

निरीक्षण के अवसर पर मुख्य रूप से लोकनाथ पटेल, शिवराज शुक्ला, विनोद दुबे, विनोद चतुर्वेदी, नीरज ‘गोलू’ कोरी, राजू पटेल, हिमांशु जोशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Latest articles

कलेक्टर ने बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

कलेक्टर ने महाराजपुर में  बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए...

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति – राज्यमंत्री लखन पटेल 

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति - राज्यमंत्री...

एमपी के स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी,20 फरवरी से होगी परीक्षा

एमपी के स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी,20 फरवरी से...

More like this

कलेक्टर ने बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

कलेक्टर ने महाराजपुर में  बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए...

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति – राज्यमंत्री लखन पटेल 

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति - राज्यमंत्री...