सागर कोतवाली के आरक्षक ने दमोह में की आत्महत्या,तीन छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
दमोह/सागर। सागर जिले की सिटी कोतवाली में पदस्थ पुलिस आरक्षक रूपेश साहू (40) की दमोह में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने निवास पर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक आरक्षक रूपेश साहू दमोह शहर के फुटेरा वार्ड क्रमांक 4 के निवासी थे। वे वर्तमान में सागर कोतवाली थाने में पदस्थ थे और रविवार को अपने घर आए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
परिजनों के अनुसार, रूपेश साहू की पत्नी नीता साहू दमोह जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत हैं। दंपती के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और दो बेटियां शामिल हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आरक्षक की मौत के बाद घर में शोक का माहौल है। बेटे की असमय मौत से पिता सदमे में हैं और अपने बेटे के मित्रों से लिपटकर रोते नजर आए। परिजन और रिश्तेदार इस घटना से स्तब्ध हैं। परिवार का कहना है कि उन्हें अब तक समझ नहीं आ पा रहा है कि रूपेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सागर कोतवाली के आरक्षक ने दमोह में की आत्महत्या,तीन छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
Published on

