विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 ई-फॉर्म का कार्य 18 दिसंबर तक पूर्ण करें – संभाग कमिश्नर श्री सुचारी
सागर। विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 ई-फॉर्म का कार्य 18 दिसंबर तक पूर्ण करें। उक्त निर्देश संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय की एनआईसी कक्ष से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सागर जिले की समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेष गहन प्रशिक्षण 2026 की समीक्षा करते हुए दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश रावत सहित समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे।

संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि विशेष गहन प्रशिक्षण 2026 के तहत मतदाता गणना पत्र की शत-प्रतिशत मैपिंग भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार समय-सीमा में पारदर्शिता के साथ पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता गणना पत्र की मैपिंग के समय समस्त बूथ लेवल अधिकारी, बूथ लेवल एजेंट के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ कार्य करें और उन्हें संपूर्ण जानकारी प्रदान करें।
संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि निर्वाचक के द्वारा ऑनलाइन भरे गए सभी गणना पत्रकों को आपके द्वारा वेरिफाई कर दिया गया है कि नहीं, कितने रोल बैंक वाले गणना पत्रकों का रिवेरिफिकेशन लंबित है, कितने अनकलेक्टेबल फॉर्म अपलोड वाले गणना पत्रकों का रिवेरिफिकेशन लंबित है, कितने 85+ वाले गणना पत्रकों का रिवेरिफिकेशन लंबित है, कितने डुप्लिकेट इलेक्टर वाले गणना पत्रकों का रिवेरिफिकेशन लंबित है, कितने रिवेरिफाई लॉजिकल डिस्क्रेपेंसीज़ वाले गणना पत्रकों का रिवेरिफिकेशन लंबित है, संबंधित ईआरओ से ASDR सूची प्राप्त हो चुकी है, उपरोक्त सभी लंबित प्रकरणों को पूर्ण करने के पश्चात क्या आपके मतदान केंद्र पर ASDR से संबंधित बैठक का आयोजन हो चुका है।
उपरोक्त ASDR से संबंधित बैठक का कार्यवाही विवरण, पंचनामा, ASDR सूची, मिनट्स ऑफ मीटिंग, फोटोग्राफ इत्यादि बीएलओ ऐप पर अपलोड कर दी गई है—की सभी जानकारी दो दिवस में प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत करें। बैठक का कार्यवाही विवरण, पंचनामा, ASDR सूची, मिनट्स ऑफ मीटिंग, फोटोग्राफ इत्यादि का पीडीएफ संबंधित ईआरओ को प्रदान कर दिया है, ASDR सूची बीएलए को प्रदान कर दी गई है, सभी गणना पत्रकों को क्रमवार, श्रेणीवार अलग-अलग बंडलों में व्यवस्थित रख लिया गया है (श्रेणी–1: 2003 से स्वयं मैप गणना पत्रक, प्रोजेनी के माध्यम से मैप गणना पत्रक, 2003 से कोई लिंक नहीं वाले गणना पत्रक, अनकलेक्टेबल गणना पत्रक—ABSENT, Shifted, Death, Already Mapped/Repeated)।
अनकलेक्टेबल गणना पत्रकों (ABSENT, Shifted, Death, Already Mapped/Repeated) पर उचित टीप अंकित कर बीएलओ ऐप में अपलोड किया गया है कि नहीं—सभी जानकारी सोमवार को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सोमवार को सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी कार्य समय-सीमा में पूरे हों एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन सुनिश्चित किया जाए।

