कलेक्टर संदीप जी आर की जनता से मार्मिक अपील हेलमेट सीट बेल्ट लगाएं , शराब के नशे में गाड़ी ना चलाएं, ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेडियम लगाएं
सागर। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले के नागरिकों के नाम एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी और विनम्र अपील करते हुए कहा है कि सड़क पर चलते समय नियमों की अनदेखी न केवल आपके लिए, बल्कि आपके पूरे परिवार के लिए घातक साबित हो सकती है।
उन्होंने कहा कि, सुरक्षा कवच का प्रयोग करें । दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। यह केवल नियम नहीं, बल्कि आपका जीवन रक्षक है।
इसी प्रकार शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। नशे में वाहन चलाना स्वयं की और दूसरों की जान को जोखिम में डालना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दृश्यता (Visibility) बढ़ाएं और ग्रामीण क्षेत्रों और हाईवे पर चलने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेडियम और रिफ्लेक्टर जरूर लगवाएं, ताकि रात के अंधेरे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि, सुरक्षा कवच का प्रयोग करें । दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। यह केवल नियम नहीं, बल्कि आपका जीवन रक्षक है।
इसी प्रकार शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। नशे में वाहन चलाना स्वयं की और दूसरों की जान को जोखिम में डालना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दृश्यता (Visibility) बढ़ाएं और ग्रामीण क्षेत्रों और हाईवे पर चलने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेडियम और रिफ्लेक्टर जरूर लगवाएं, ताकि रात के अंधेरे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
कलेक्टर ने भावुक अपील करते हुए कहा कि, “याद रखें, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपके परिवार को आपसे हमेशा के लिए दूर कर सकती है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। विशेषकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टर न होने पर और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखेगा।

