सीएम मोहन यादव ने खजुराहो में किया ऐलान : 21 दिसंबर से दौड़ेगी भोपाल मेट्रो,6.22 किमी प्रायोरिटी कॉरिडोर से शुरुआत
भोपाल। राजधानी के लोगों का लंबे समय से इंतजार कर रही मेट्रो ट्रेन अब जल्द ही पटरियों पर दौड़ती दिखाई देगी। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि भोपाल मेट्रो का संचालन 21 दिसंबर से आधिकारिक रूप से शुरू किया जाएगा। इस दिन 6.22 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पहली बार आम यात्रियों के लिए मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी।
इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता तेज और आधुनिक शहरी परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराना है, और आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश को कई बड़े विकास उपहार मिलने वाले हैं।
लोकार्पण के लिए तैयार मेट्रो प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री ने बताया कि 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो के शुभारंभ के साथ कई अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।
इसके पहले 13 और 14 दिसंबर को भोपाल और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष के समापन पर अनेक उद्योगों का लोकार्पण और भूमिपूजन प्रस्तावित है।
सुरक्षा जांच पूरी — CMRS से मिली मंजूरी
मेट्रो संचालन की अनुमति कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) नीलाभ्र सेनगुप्ता द्वारा दी जा चुकी है।
सीएमआरएस टीम ने लगातार तीन दिन तक ट्रैक, कोच, फायर सेफ्टी, कंट्रोल सिस्टम और रेस्क्यू मैकेनिज्म सहित सभी तकनीकी पहलुओं की जांच की। मंजूरी मिलने के बाद उद्घाटन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
पहले चरण में 8 स्टेशन
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल 8 स्टेशन शामिल हैं
सुभाष नगर
केंद्रीय स्कूल
डीबी मॉल
एमपी नगर
रानी कमलापति
डीआरएम तिराहा
अलकापुरी
एम्स
पहले चरण में मेट्रो सुभाष नगर से एम्स तक चलेगी। बाकी कॉरिडोर और रूट सेक्शनों पर कार्य तेजी से जारी है।
राजधानी के लिए नया अध्याय
मेट्रो सेवा शुरू होने से भोपाल में ट्रैफिक दबाव कम होने, यात्रियों को तेज व सुरक्षित सफर मिलने और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। स्टेशन क्षेत्रों के आसपास नए बाजार और व्यवसाय भी विकसित होने की संभावनाएं हैं।


