बुंदेलखंड उद्योग इकाईयों का हब बन रहा है – मंत्री गोविंद राजपूत
सागर। अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट छोटे छोटे उधमियों के लिए आगे बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी एवं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत की कल्पना पूरी होगी साथ ही बुंदेलखंड उद्योग इकाईयों का हब बन रहा है । उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट के संभागीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय स्थित अभिमंच सभागार में व्यक्त किए। इस अवसर पर बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत, जॉइंट कमिश्नर श्री राजेश शुक्ला, जॉइंट कमिश्नर श्री विनय द्विवेदी, एस एस संधू, श्री प्रमोद उपाध्याय, श्री अरविंद भाई जी, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती सहित अनेक उद्योगपति अधिकारी एवं जन समुदाय मौजूद था।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि 2047 तक मध्य प्रदेश के साथ संपूर्ण भारत विकसित बनेगा उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में बुंदेलखंड में उद्योगों का जाल बिछ रहा है और शीघ्र ही बुंदेलखंड उद्योगों का हब बन जाएगा उन्होंने कहा कि खजुराहो कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा सागर में 608 हेक्टेयर में 24000 करोड रुपए से अधिक की राशि से औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बीना में 54000 करोड रुपए के उद्योग लगाने के लिए कार्य शुरू किया गया है जिसमें 2 लाख रोजगार उत्पन्न होंगे।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इसी प्रकार चीता देखने कूनो नहीं जाना पड़ेगा जुलाई से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव रानी दुर्गावती अभ्यारण में चीता लेकर आएंगे और हम सबके लिए चीता देखने के लिए मिलेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कोविड के समय में देश में सबसे ज्यादा गेहूं का उत्पादन मध्य प्रदेश में हुआ था और शीघ्र ही मध्यप्रदेश पंजाब को पीछे छोड़कर गेहूं का उत्पादन करेगा इसी प्रकार हर घर बिजली हर घर पानी देने का कार्य भी मध्य प्रदेश में किया जा रहा है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि देश प्रदेश की सबसे बड़ी पूंजी कृषि है और अब हमारा बुंदेलखंड प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना केन वेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की संपूर्ण जमीन सिंचित होगी एवं पानी भी पर्याप्त होगा उन्होंने कहा कि अब हमारा मध्य प्रदेश बिजली, पानी, सड़क जैसे सभी क्षेत्र में कार्य कर रहा है और अब हमारे पास बिजली सरप्लस में है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट से छोटे-छोटे उद्योगपतियों को सही प्लेटफॉर्म मिलेगा जिससे उद्योगों को आगे बढ़ाने के द्वार भी खुलेंगे। इस प्रकार बुंदेलखंड संपूर्ण मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की नई गाथा लिख रहा है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पहले सागर के में राजकीय विश्वविद्यालय था जिसको केंद्रीय विश्वविद्यालय करने के लिए अनेक आंदोलन किए गए इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए भी अनेक आंदोलन हुए और मैं और मेरे साथ अन्य व्यक्ति जेल भी गए किंतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा न केवल केंद्रीय विश्वविद्यालय शुरू कराया गया बल्कि सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना की गई । इसी प्रकार उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डॉ हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट का मुख्य कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में सुना एवं देखा गया। कार्यक्रम में श्री कमलेश मगरदे, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जबकि आभार उद्योग विभाग की मां प्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने माना।
कार्यक्रम के अंत में उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया जिसमें मेसर्स भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. ग्राम-आगासौद, तह.- बीना, जिला सागर प्रतिनिधि- श्री शशि मिश्रा निवेश राशि 30000.00 करोड़ रोजगार सृजन 2000, मेसर्स मध्य भारत एग्रो प्रा.लि. ग्राम-सौरइ तह.बंडा जिला सागर प्रतिनिधि- श्री विवेक त्रिपाठी निवेश राशि 400.00 करोड़ रोजगार सृजन 100, मैसर्स अनिल इंटरप्राइजेज प्रतिनिधि अनिल पाल निवेश राशि 20 लाख रोजगार सृजन 6
,आई.टी.जॉब फैक्ट्री मकरोनिया सागर श्री संजय श्रीवास, फुल स्टॉक डेवलपर , आई.टी.जॉब फैक्ट्री मकरोनिया सागर सोनल तोमर एनालिस्ट, आई.टी.जॉब फैक्ट्री मकरोनिया सागर श्री अनिल राठौर, आई.टी.जॉब फैक्ट्री मकरोनिया सागर सानू ठाकुर शामिल है।

