सागर। बीना के पास स्थित आगासौद जैसे साधारण से गांव से निकलकर शतरंज की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंजलि चौरसिया ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। अंजलि 39वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जमशेदपुर (झारखंड) में 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है।
अंजलि की यह उपलब्धि निरंतर मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन का परिणाम है। इससे पूर्व उनकी बहन अमृता चौरसिया ने नेशनल ओपन शतरंज प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था, जो 3 से 12 दिसंबर तक दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में आयोजित हुई। दोनों बहनों—चौरसिया सिस्टर्स—ने प्रदेश में शतरंज के उभरते नाम के रूप में पहचान बनाई है।
अंजलि और अमृता, बीपीसीएल द्वारा संचालित प्रोजेक्ट लक्ष्य के अंतर्गत शतरंज का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस कार्यक्रम का संचालन सामाजिक संस्था समन्वय मंडपम द्वारा किया जा रहा है। संस्था के प्रशिक्षक श्री जफर खान के मार्गदर्शन में, तथा बीपीसीएल के सहयोग से ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से भी उनकी तैयारी कराई जाती है।

