निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए
सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी के आवासों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान 101 आवास ऐसे व्यक्तियों के मिले हैं जिनके पास स्वयं का मकान होते हुए 20 हजार रुपए की राशि जमाकर मकान में स्वयं न रहकर दूसरों को किराए पर दे दिया है । निगम आयुक्त ने ऐसे सभी 101 आवासों को निगम आधिपत्य में लेने तथा जमा राशि को राजसात करने के निर्देश दिए हैं ।
निगमायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान 35 व्यक्तियों ने अपने आवास विक्रय कर दिए हैं तथा 7 ऐसे लोग मिले हैं जिन्होंने नगर निगम में राशि भी जमा नहीं की है और अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया है। ऐसे कुल 42 व्यक्ति हैं जिनमें से पूर्व में 22 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर की कार्रवाई की गई थी शेष 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुनः एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है ।
इन व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा किया है
तारा रानी टीकाराम कोरी, प्रदीप कुमार कोमलचंद जैन, सलीम मोहम्मद बजीर, नगमा बेगम सलीम अहमद, आशालता रैकवार, मूलचंद, सरमन परमानंद गीता मदन चौरसिया
नगर निगम द्वारा अभी तक 1248 आवासों में से 882 है आवासों के आधिपत्य की जांच की जा चुकी है।


