Tuesday, December 23, 2025

बंडा में विकास की बड़ी सौगात: ₹2 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन, नवनियुक्त अग्निवीरों का सम्मान

Published on

बंडा में विकास की बड़ी सौगात: ₹2 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन, नवनियुक्त अग्निवीरों का सम्मान

सागर। ग्रामों के विकास का मॉडल बनाकर विकास कार्य कराएं, श्रमोदय विद्यालय की संख्या बढ़ाई जाएगी, नशा एक चुनौती है, ग्रामों को नशा मुक्त बनाये, पौधारोपण तभी करें जब संरक्षित कर सके। उक्त विचार पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने बंडा विधानसभा क्षेत्र के शाहगढ़ में 2 करोड़ रूपये से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। मंत्री श्री पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नवनिर्मित आदमकद मूर्ति का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक श्री हरवंश सिंह राठौड़, जनपद अध्यक्ष श्री मनीष यादव, वैभव कुकरिले, जाहर सिंह, सर्वजीत सिंह, महेंद्र जैन भूसा, दौलत यादव, सरपंच रुपेश खरे, जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी, एसडीएम नवीन सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, श्रम अधिकारी ज्योति पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

पंचायत ग्रामीण एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि ग्रामों के 25 वर्ष के हिसाब से विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें जिससे ग्रामों का संपूर्ण विकास हो सके। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि वृक्षारोपण तभी करें जब उनको संरक्षित करने का संकल्प लें और पौधारोपण स्थान पर फेंसिंग, पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि श्रम विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थाई दिव्यांगता आने पर ₹200000, समान दुर्घटना होने पर ₹100000, सामान्य मृत्यु होने पर ₹200000 एवं दुर्घटना मृत्यु होने पर ₹400000 की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों के ग्राम पंचायत में संबल कार्ड एवं भवन निर्माण कर्मकार कार्ड बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में श्रमोदय विद्यालय अभी पांच हैं इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी इन विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय से अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैैं इसी प्रकार भोपाल में अत्याधुनिक आईटीआई भी संचालित की जा रही है जिसमें संबल कार्ड धारी बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आप सभी पानी बचाने के लिए कार्य करें क्योंकि एक व्यक्ति के लिए 55 लीटर पानी की आवश्यकता होती है और आपके ग्राम की जनसंख्या 8000 है इस हिसाब से जो व्यर्थ पानी बचेगा उसको शुद्ध करें और उपयोग करें। उन्होंने कहा कि आज शहर का व्यक्ति ग्रामों की ओर आकर निवास करने लगा है। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष में पंचायत विभाग ने 2500 ग्राम पंचायत भवन, 3750 सामुदायिक भवन बनाने का कार्य किया है। उन्होंने ग्राम पंचायत बरायठा को आदर्श ग्राम पंचायत का पुरस्कार हेतु अनुशंसा भी की है।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आने वर्ष वाले दो वर्षों में 27 लाख प्रधानमंत्री आवास पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश की स्वसहायता समूह की महिलाएं पूरे देश में अपना नाम रोशन कर रही हैं और वे न केवल आत्मनिर्भर हो रही है बल्कि आर्थिक रूप से समृद्ध भी बन रही हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक बड़ी चुनौती है इस चुनौती को दूर करने के लिए हमें संकल्प लेना होगा और ग्राम पंचायत स्तर से पर प्रतिबंध लगाकर नशा मुक्ति पंचायत बनाना होगी।

इस अवसर पर बण्डा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार विकास के लिए संकल्पित है और इसी परिपेक्ष्य में बण्डा विधानसभा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। आज 2 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक की राशि के जो विकास कार्य हुए हैं यह एक ग्राम पंचायत में अत्यधिक हैं और इसी प्रकार और भी आगे होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा बंडा विधानसभा क्षेत्र के लिए लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं। कार्यक्रम में सरपंच दौलत यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

नवनियुक्त अग्निवीरों का हुआ सम्मान

पंचायत ग्रामीण विकास आवास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने बण्डा के  बरायठा में ग्राम पंचायत में हुए कार्यक्रम में नवनियुक्त तीन अग्निवीरों  श्री अनूप यादव, श्री रविकांत यादव, श्री रुपेश यादव  का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप देश की सेवा और देश की रक्षा के लिए जो कार्य कर रहे हैं उसके लिए कोटि-कोटि प्रणाम।

Latest articles

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट सागर। शासकीय स्वशासी...

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न सागर। प्रदेश भर...

सागर : विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

सागर : विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस सागर...

सांसद के प्रयास रंग लाए : सागर में हवाई सेवा विस्तार की तैयारियां तेज 

सांसद के प्रयास रंग लाए : सागर में हवाई सेवा विस्तार की तैयारियां तेज  सागर।...

More like this

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट सागर। शासकीय स्वशासी...

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न सागर। प्रदेश भर...

सागर : विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

सागर : विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस सागर...