श्री गुलाब बाबा मंदिर के 18वें वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन विशाल भंडारा हुआ
सागर। “संत कृपा कछु दुर्लभ नाहीं” संतश्री गुलाब बाबा की मंशा अनुरूप आज श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के 18वें वार्षिक उत्सव के अंतिम दिवस विशाल महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने परिसर स्थित श्री गुलाब अन्नपूर्णा भवन में पूर्ण सम्मान के साथ बैठकर प्रसादी ग्रहण की जो सुबह 11:32 से शुरू होकर रात्रि 9:32 तक चली। इस भंडारा प्रसादी में मराठी पद्धति से लकड़ी से जलते हुये चूल्हों पर बहुत बड़े-बड़े तवाँ पर बनी रोटी, चावल, दालभाजी, सब्जी के साथ मीठा परोसा गया। मंदिर प्रबंधन के श्याम सोनी ने बताया कि यह पारम्परिक प्रसादी बनाने के लिए इस वर्ष पुनः मालेगांव महाराष्ट्र के करीब 50 पुरूष एवं महिला सेवकों के साथ स्थानीय भक्तों का सहयोग रहा। पूर्ण सात्विक, सुरुचिपूर्ण एवं व्यवस्थित भंडारा परोसने के नंदुरवार (गुजरात) के साथ सागर, बटियागढ़, नरसिंहगढ़, जबेरा के भक्तों के साथ मातृशक्ति ने भी सेवा कार्य किये। भक्तों एवं आने वाले श्रृद्धालुओं की चरण पादुका (जूता-चप्पल स्टेण्ड) सेवा मंदिर के भक्तों ने की। भंडारा व्यवस्था सेवा में श्रीमति योगिनी वाखले, सविता सोनी, रमा पारासर, अमिता पलया, क्षिप्रा सराफ, निर्मला मराठा, सीमा तिवारी, स्वाति सोनी, सरिका सोनी के साथ सागर दमोह जिले के महिला भक्तों की सेवा रही।
श्री बाबाजी भंडारे के साथ ही भजनों के लिए प्रेरित करते थे तो आज दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक बुंदेली लोक गायन – “बुंदेली लोकरंग उत्सव” के तहत संपूर्ण बुंदेलखण्ड की 40 भजन मंडलों ने विशाल श्री गुलाब मंच पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी, सभी मण्डलों को महेंद्र सोनी, जसवंत सिंह ठाकुर (जस), दिनेश तंतवाय, डॉ. रामू कुमार विश्वकर्मा, संजय जड़िया, रविशंकर खटीक, सुधीर पलया, मनोज नामदेव, राजेन्द्र विदोल्या (नरसिंहगढ़) ने सम्मानित किया। पादुका सेवा व्यवस्था में ज्योति जिम्मी अलमेडा, डॉ. संगीता साहू, डॉ. अजय विश्वकर्मा, राजू गंगवानी, मनोज बड़ोनिया के साथ डॉ. अनिल साहू, मनीष जड़िया आदि का सहयोग रहा।
कार्यालय व्यवस्था में घनश्याम वैद्य, बी.एन. सोनी, डालचंद पटैल लम्बरदार ने सेवा दी। रात्रि 8 बजे से श्रीगुलाब मंच पर श्री गोपालजी मंदिर लक्ष्मीपुरा सागर के हरिकृष्ण यादव बंधुओं द्वारा राधे-राधे संकीतन का आयोजन किया गया। पश्चात विजय ठाकुर (पडरिया) ने अपने परिचित बुंदेली अंदाज में आपने धार्मिक गानों की धुनों पर भक्तों के साथ सामान्य जन को खूब थिरकाया। रात्रि 12 बजे श्री गुलाब पीठ पर विराजमान श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथ को भक्त नाचते-गाते धीरे-धीरे मंदिर लेकर आये जहां चरण पादुका पालिकी को श्री गुलाब बाबा मंदिर के गर्भगृह में रखकर ट्रस्ट की ज्योति जिमी अल्मेड़ा, जयंत परासरे, किरण पारसरे, नितिन मोडक गुरूजी (नासिक) ने आरती कर वार्षिक उत्सव का समापन किया। पश्चात भव्य आतिशबाजी, ढोल की धुनों पर नृत्य एवं प्रसादी वितरण हुआ। संपूर्ण समायोजन में गोपाल कोलते, नीलेश अवस्थी, सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटेल, गोलू आठ्या, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे, मेघा भोजक, रेखा मनीष सोनी, अनिता आठ्या, संजय-सचिन मामा एवं मुंबई ट्रस्ट आफिस के माधव पाटिल, बालाजी पाडरे, जस्मीन मार्टिन, संतोष दगडे के साथ प्रकाश नेमा ने सहयोग किया।
पालकी पूजन सेवा कार्य के.एल. नेमा (आटीटर), विकास दुबे (गुरुजी) एवं सहयोगी व्यवस्था में मदनगोपाल पारासर (हटा), वित्तन प्रजापति (जबेरा), डॉ. शिवराम आठ्या, डॉ. जीवन लाल, नीतेश शर्मा, प्रवीण जग्गी, राजू सोनी (बरियाघाट) आदि का सहयोग रहा।


