सतना। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नरैनी पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है, जिनमें मध्यप्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई का नाम आने से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 10 किलो 400 ग्राम गांजा, 315 बोर का तमंचा, कारतूस, एक कार और एक बाइक जब्त की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह मध्यप्रदेश की सीमावर्ती इलाकों से होकर नशे की सप्लाई करता था। आरोपी पहले भी नशीले पदार्थ की तस्करी में सक्रिय रहे हैं। सतना जिले की सिंहपुर पुलिस द्वारा इन्हीं में से एक आरोपी की पूर्व में गिरफ्तारी भी हो चुकी है। उस समय मंत्री प्रतिमा बागरी और उनके परिवार ने सार्वजनिक रूप से इस रिश्तेदार से दूरी बना लेने की घोषणा की थी।
रात की गश्त में मिला सुराग, पेट्रोल पंप के पास दबोचा गिरोह
नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी पालाश बंसल के निर्देश पर विशेष अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत नरैनी कोतवाली प्रभारी संदीप तिवारी अपनी टीम के साथ मंगलवार रात गश्त पर थे।
गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नरैनी–कालिंजर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक कार में कुछ संदिग्ध मौजूद हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पांचों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
दीपक (सतना जिले का रैगांव क्षेत्र)
शैलेंद्र (सतना शहर)
बुद्धविलास (बांदा)
महिपत (बिसंडा-देहात)
अभिलाष (बांदा)
कार की डिग्गी की तलाशी लेने पर गांजा की बड़ी खेप और तमंचा-कारतूस बरामद हुए। सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया गया है।
दूसरे दिन भी कार्रवाई, एक और युवक तमंचे के साथ गिरफ्तार
पुलिस लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए अगले दिन भी एक युवक को गैरकानूनी हथियार के साथ पकड़ा। नरैनी पुलिस ने सौरभ निवासी मोतियारी को 315 बोर के तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच तेज कर दी गई है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश जारी है।


