विश्व धरोहर सप्ताह: जिला पुरातत्व संग्रहालय में हमारी विरासत पर आधारित हेरीटेज वॉक के आयोजन

0
70

विश्व धरोहर सप्ताह: जिला पुरातत्व संग्रहालय में हमारी विरासत पर आधारित हेरीटेज वॉक के आयोजन


सागर ।  संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल के निर्देशानुसार विश्व धरोहर सप्ताह 2025 के अवसर पर आज जिला पुरातत्व संग्रहालय पुरानी लेडी डफरिन हॉस्पिटल सागर में हमारी विरासत पर आधारित हेरीटेज वॉक के आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री रजनीश जैन द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एवं छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर हेरीटेज वॉक प्रारंभ की गई जिसमें जैन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सम्मीलित होकर जिला पुरातत्व संग्रहालय सागर से हेरीटेज वॉक आरम्भ की यह हेरीटेज वॉक नगर के मुख्य मार्गों से प्रभण करते हुये वापस जिला पुरातत्व संग्रहालय में समाप्त हुई हेरीटेज वॉक के बाद सभी बच्चों को संग्रहालय भ्रमण कराया गया एवं पुरातत्व का महत्व बताया गया। अपनी विरासत को कैसे संरक्षित करना है उसकी देख-रेख कैसे करनी है के बारे में बताया गया।

इसके साथ बच्चों को पत्थर की नाव भी दिखाई गई और इसके बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम जिला पुरातत्व संग्रहालय के पुरातत्ववेत्ता श्री पी.सी. महोबिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें जैन पब्लिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं संग्रहालय के श्री सुजीतपुरी गोस्वामी (मार्गदर्शक), श्री विजय सिंह मीना सहायक ग्रेड-3 तथा जिला पुरातत्व संग्रहालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here