हम देख रहे हैं कि ‘पप्पू’ जहां-जहां कांग्रेस लेकर जाता है, सामने पहला पहले ‘डूब’ जाता- CM मोहन यादव

0
23

सागर। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष करते हुए मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर हमला बोला है, दरअसल सीएम डॉ यादव सागर जिले के बंडा विधानसभा में विकास कार्यो के भूमिपूजन करने पहुँचे थे इसी दौरान उन्होंने कहा कि हमने मुहावरा सुना था कि, किसी के पांव घर में पड़ें तो भट्टा बैठ जाता है। इसे हम देख रहे हैं कि ‘पप्पू’ जहां-जहां कांग्रेस लेकर जाता है, सामने पहला पहले ‘डूब’ जाता है। वे सागर जिले के बंडा में ‘नदी जोड़ो’ योजना पर बात कर रहे थे। CM मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड को यदि सबसे ज्यादा कष्ट आया है तो कांग्रेस की तरफ से आया है। कांग्रेस और उसके लग्गू-भग्गुओं ने बुंदेलखंड सहित प्रदेश में सरकार तो बनाई, लेकिन जनता के लिए काम नहीं किया, जिससे वे जनता का भरोसा जीत सकें।

उन्होंने कहा कि MP-UP के बुंदेलखंड में नदी जोड़ने का काम 30-40 साल पहले हो जाना चाहिए थ, लेकिन कांग्रेस कानून लेकर बैठ गई कि कैसे यह काम होगा? सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस वाले आंख खोलकर देख लें किया बुंदेलखंड में केन-बेतवा नदी जोड़ने का काम शुरू हो चुका है।सीएम ने राहुल गांधी पर कटाक्ष को जारी रखते हुए कहा कि हमने मुहावरा सुना था कि, किसी के पांव पड़ें तो भट्टा बैठा देता है। पप्पू को देख लिया। ये यूपी में अखिलेश के साथ गए थे उसे डुबो दिया, फिर महाराष्ट्र में जिनके साथ गए उनको भी ले डूबे। अभी बिहार में तेजस्वी के साथ गए तो उसे भी डुबा दिया। सीएम ने कहा कि जरा गिनती तो करो कि इन्होंने कितनो को साथ जाकर डुबा दिया है।