BMC में हुआ दो दिवसीय CME का आयोजन

 

सागर। बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में माननीय अधिष्ठाता महोदय के मार्गदर्शन में फोरेन्सिक मेडिसिन एवं टॉ्सिकोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 7 नवंबर शुक्रवार को एक दिवसीय सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमें अधिष्ठाता महोदय डॉ पी एस ठाकुर द्वारा बीएमसी के चिकित्सकों एवं स्नात्तकोत्तर छात्रों को मेडिकोलीगल प्रकरणों की पेंचीदगियों एवं कानूनी पहलुओं की बारीकियों की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही फोरेंसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पटेल द्वारा एमसीसीडी फॉर्म के महत्त्व को समझाते हुए फॉर्म भरने की जानकारी दी गई। इस प्रकार की सीएमई मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा अनुमोदित एवं काउंसिल द्वारा प्रेषित निरीक्षक डॉ प्रियमवदा कुर्वेती की देख रेख में संचालित की गई। इस प्रकार की सीएमई के लिए एमपीएमसी द्वारा सभी सदस्यों एवं वक्ताओं को क्रेडिट ऑवर का प्रमाण पत्र दिया जाता है।

Scroll to Top