होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर के ईतवारी टोरी में घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सागर के ईतवारी टोरी में घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार सागर। थाना मोतीनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 15.11.2025 ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर के ईतवारी टोरी में घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सागर। थाना मोतीनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 15.11.2025 को फरियादी सुलभ उर्फ ईशान पिता स्व. शशिकांत यादव, उम्र 24 वर्ष निवासी इतवारी वार्ड घुसयाना फर्स द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी अंकित घोषी से पूर्व से रंजिश चल रही है।
दिनांक 15.11.2025 की शाम लगभग 05:30 बजे फरियादी अपने घर पर था तभी अंकित घोषी अपने अन्य साथियों के साथ फरियादी के घर के सामने पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए घर के बाहर खड़ी स्कूटी व मुख्य द्वार पर पत्थर मारने लगा।

RNVLive

फरियादी एवं उसकी माता द्वारा मना करने पर आरोपीगण दरवाजे में लात मारते हुए घर के अंदर घुस आए तथा फरियादी की माता शकुन यादव को धक्का दे दिया, जिससे वे गिर गईं और चोटिल हो गईं। आरोपियों ने घर के अंदर भी तोड़फोड़ कर बालकनी में लगा कांच तोड़ दिया।
हल्ला सुनकर पास में रहने वाली फरियादी की बड़ी माता ऊषा यादव मौके पर आईं तो आरोपियों ने उन्हें भी गाली-गलौज करते हुए उनके घर में पत्थर फेंके, जिससे उनके घर का दरवाजा एवं खिड़की का कांच क्षतिग्रस्त हो गया।
जाते समय आरोपियों ने फरियादी व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

प्रकरण पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 296(ए), 333, 115(2), 324(4), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

RNVLive

आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया

1. अंकित घोषी पिता मुन्ना उर्फ राजेन्द्र घोषी, उम्र 32 वर्ष, निवासी इतवारी टोरी सागर

2. सूरज पिता हेमराज अहिरवार, उम्र 23 वर्ष, निवासी बाघराज वार्ड सागर

3. अलहान पिता अफरोज खान, उम्र 18 वर्ष 04 माह, निवासी चंद्रशेखर वार्ड सागर

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

1. अंकित घोषी (कुल अपराध 03)

अप.क्र. 32/2020 — धारा 294, 324 भादवि

अप.क्र. 660/2023 — धारा 34(1) आबकारी एक्ट

अप.क्र. 1027/2025 — धारा 296(ए), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता

2. सूरज अहिरवार (कुल अपराध 03)

अप.क्र. 552/2021 — धारा 354, 506 भादवि, 7/8 पॉक्सो एक्ट

अप.क्र. 670/2021 — धारा 294, 302, 307, 323, 324, 325, 506, 34 भादवि

अप.क्र. 904/2025 — धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी

1. निरीक्षक जसवंत राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर

2. प्रआर अरुण

3. प्रआर नदीम शेख

4. आर बीरेन्द्र शर्मा

5. आर अखलेश

6. आर सत्येन्द्र सिंह

7. आर चंदन