होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

वंदे मातरम गीत राष्ट्रीय एकता और गर्व का भाव जगाता है – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

वंदे मातरम गीत राष्ट्रीय एकता और गर्व का भाव जगाता है – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर। वंदे मातरम गीत की 150वीं ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

वंदे मातरम गीत राष्ट्रीय एकता और गर्व का भाव जगाता है – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर। वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ आज पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।  कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम  में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री प्रदीप लरिया, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में इसका शुभारंभ किया गया, जहां सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया गया एवं पुलिस बैंड ने वंदे मातरम गीत की धुन बजाई।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह वर्षभर चलने वाला राष्ट्रव्यापी अभियान चार चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर वंदे मातरम का गायन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम गीत की रचना बंकिम चंद्र चटर्जी ने 1875 में की थी, जो बाद में उनके उपन्यास आनंदमठ का हिस्सा बना। यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बन गया और आज भी राष्ट्रीय एकता और गर्व का भाव जगाता है । कार्यक्रम में शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में नई दिल्ली से प्रसारित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भाषण एवं कार्यक्रम को वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने उपस्थित सभी जन समुदाय, अधिकारी, कर्मचारी को स्वदेशी का उपयोग करने के लिए शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर श्री वीरेंद्र पाठक, श्री रामेश्वर नामदेव, श्री रुपेश यादव, श्री नेवी जैन, पतंजलि योग निकेतन से श्री भगत सिंह, गायत्री परिवार से श्री एसएल वर्मा, जन अभियान परिषद से श्री चंद्रशेखर शुक्ला, श्री के के मिश्रा, सुश्री नीलिमा वानखेडे, श्री नरेंद्र अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि समस्त विभागों के विभाग अधिकारी छात्र-छात्राएं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

[wps_visitor_counter]