सागर में FRV टीम को CPR/BLS का विशेष प्रशिक्षण, पुलिस कंट्रोल रूम में दिया गया

सागर में FRV टीम को CPR/BLS का विशेष प्रशिक्षण, पुलिस कंट्रोल रूम में दिया गया

सागर। प्रदेश स्तरीय निर्देशों के अनुपालन में आज पुलिस कंट्रोल रूम सागर में डायल-112 एफ.आर.वी. वाहनों में ड्यूटी करने वाले पायलट एवं स्टाफ को जीवन रक्षक CPR/BLS प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण डायल-112 के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में जिला अस्पताल सागर की डॉ. प्रीति तिवारी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिले में तैनात सभी 36 डायल 112 एफ आर व्ही से पुलिस स्टाफ एवं पायलट समलित हुए

प्रशिक्षण के दौरान CPR तकनीक एवं ब्लड सर्कुलेशन रिस्टोर करने के व्यावहारिक तरीकों का विस्तार से डॉ प्रीति तिवारी द्वारा बताते हुए प्रदर्शन किया गया, जिससे दुर्घटना, हृदयघात अथवा अन्य आपात स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को तुरंत राहत पहुँचाकर उसके जीवन को सुरक्षित किया जा सके।
सभी को प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी दिया गया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा द्वारा उपस्थित स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा गया कि—

पुलिस केवल कानून व्यवस्था व सुरक्षा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और जीवन रक्षा की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित, सटीक और संवेदनशील प्रतिक्रिया से एक जीवन को बचाया जा सकता है। अतः आज प्राप्त प्रशिक्षण को फील्ड में अधिकतम प्रभाव से लागू कर आमजन की सहायता करें।

उन्होंने डायल-112 स्टाफ को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग, संवेदनशील एवं सक्रिय रहकर मानवीय सेवा के उच्चतम मानकों पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

उद्देश्य

आपातकालीन घटनाओं में प्रथम प्रतिक्रिया के दौरान त्वरित जीवन रक्षक सहायता उपलब्ध कराना

घायल/पीड़ितों को अस्पताल तक पहुँचने से पूर्व आवश्यक प्राथमिक उपचार सुनिश्चित करना

प्रशिक्षण का प्रभाव

डायल-112 स्टाफ अब अधिक दक्षता और आत्मविश्वास के साथ जीवनरक्षक भूमिका निभाने में सक्षम होगा।

Scroll to Top