होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में संकल्प फाउंडेशन ने बाल दिवस पर जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए ऊनी वस्त्र

संकल्प फाउंडेशन ने बाल दिवस पर जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए ऊनी वस्त्र, दो दिन तक चला विशेष वितरण अभियान सागर। बाल ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

संकल्प फाउंडेशन ने बाल दिवस पर जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए ऊनी वस्त्र, दो दिन तक चला विशेष वितरण अभियान

सागर। बाल दिवस के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन द्वारा विगत दो दिनों तक लगातार एक विशेष सेवा कार्यक्रम संचालित किया गया। इस अभियान के तहत दो चरणों में जरूरतमंद और वंचित बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। ठंड की शुरुआत में बच्चों की सुरक्षा और गर्माहट सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित इस पहल ने स्थानीय समाज में सहानुभूति, सेवा और सामूहिक जिम्मेदारी का सशक्त संदेश दिया।

RNVLive

इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रिशांक तिवारी के निर्देशन एवं संरक्षण में किया गया। प्रथम दिन कार्यक्रम के आयोजन का समन्वय और नेतृत्व शुभम नामदेव द्वारा किया गया जबकि दूसरे दिन अध्यक्ष रिशांक तिवारी स्वयं कार्यकम में शामिल हुए । कार्यक्रम स्थानीय मंदिर परिसर और जरूरतमंद बस्तियों में आयोजित हुआ जहाँ बड़ी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों की आयु और आवश्यकता के अनुसार स्वेटर, शॉल, टोपी और दस्ताने वितरित किए।

कार्यक्रम के संदर्भ में रिशांक तिवारी ने कहा “हमारी पहल सिर्फ वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं है। उद्देश्य यह है कि समाज में संवेदनशीलता, दायित्व और सहभागिता की भावना को मजबूत किया जाए। बच्चों के चेहरों पर लौटती मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

RNVLive

स्थानीय नागरिकों ने संकल्प फाउंडेशन के इस दो दिवसीय सेवा अभियान की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे मानवीय प्रयासों की निरंतरता की आशा व्यक्त की।

उक्त कार्यक्रम में नमन चौबे, नीरज करोसिया, मोनू लारिया , सुजीत ठाकुर, अजय चौरसिया, मोहित ठाकुर, सागर जाटव सहित फाउंडेशन के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।