सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा अपराधियों पर कड़ी एवं प्रभावी कार्रवाई करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, जिनके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया अजय कुमार सनकत के मार्गदर्शन में थाना बहेरिया पुलिस द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 04/11/2025 की शाम को थाना बहेरिया में पदस्थ सउनि देवेन्द्र दुबे हमराह स्टाफ के साथ क्षेत्र भ्रमण एवं पतासाजी में थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बंडा रोड स्थित राजा ढाबा और होटल शुभानी के बीच सुनसान स्थान पर दो व्यक्ति बोरे में अवैध शराब रखकर बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. साहिल उर्फ सोहिल ढपाली पिता राशिद ढपाली, उम्र 24 वर्ष, निवासी 14 मोहल्ला, सदर थाना केन्ट, सागर
2. सिराज मकरानी उर्फ आका/अक्का पिता जमील मकरानी, उम्र 22 वर्ष, निवासी 12 मोहल्ला, सदर थाना केन्ट, सागर
पकड़े गए आरोपियों के पास से दो सफेद बोरे में रखी कुल 06 पेटियाँ अवैध शराब (पावर जिन एवं पावर व्हिस्की) बरामद की गईं, जिनकी मात्रा 54 लीटर तथा कीमत लगभग ₹37,200/- है।
साथ ही दोनों आरोपियों की जामा तलाशी में एक-एक खटकेदार तेजधार चाकू भी बरामद किए गए, जिन्हें विधिवत जप्त किया गया।
घटना संबंध में थाना बहेरिया पर निम्न अपराध पंजीबद्ध किया गया:
अपराध क्रमांक: 315/2025
धारा: 34(2) आबकारी अधिनियम एवं 25(1-ख)(ख) आर्म्स एक्ट
आरोपियों को दिनांक 05/11/2025 को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:
आरोपी का नाम थाने पूर्व दर्ज अपराधों की प्रकृति एवं संख्या
साहिल उर्फ सोहिल ढपाली थाना केन्ट आर्म्स एक्ट, कटरबाजी, मारपीट, गौकशी संबंधी कुल 05 अपराध दर्ज
सिराज मकरानी उर्फ आका/अक्का थाना केन्ट आर्म्स एक्ट, कटरबाजी, मारपीट, गौकशी एवं अवैध शराब संबंधी कुल 06 अपराध दर्ज
इस कार्रवाई में सउनि देवेन्द्र दुबे, आरक्षक गजेन्द्र जौहरिया, आरक्षक नरेन्द्र रावत, एवं आरक्षक राघवेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो प्रशंसा के पात्र हैं।

