होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर : विकास कार्यों की नहीं कोई कमी, हर गांव में बिछा सड़कों का जाल: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर : विकास कार्यों की नहीं कोई कमी, हर गांव में बिछा सड़कों का जाल: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर : सुरखी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर : विकास कार्यों की नहीं कोई कमी, हर गांव में बिछा सड़कों का जाल: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
सागर : सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैजरा और निवोदिया में खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी भवन, अटल टिंकरिंग लैब, खेल मैदान, आयुष वेलनेस सेंटर, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, ग्रेवल रोड, निवोदिया से हिरनखेड़ा सीमेंट क्रंक्रीट मार्ग जैसे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है। हर गांव के लिए सड़क पहुंच मार्ग से जोड़कर विकास की नई इबारत सुरखी विधानसभा क्षेत्र में लिखी गई है। इतने कम समय में सबसे अधिक विकास कार्य करने की अगर बात आती है तो सुरखी विधानसभा क्षेत्र का नाम सबसे आगे आता है। अब यह विकास कार्य सुरखी विधानसभा क्षेत्र में नजर आने लगे हैं। घर-घर नल जल योजना के माध्यम से पानी पहुंच रहा है। हर ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल है ताकि हमारे बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे। अस्पताल खोल कर ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही युवा पीढ़ी का समग्र विकास हो सके जिसको लेकर खेल मैदानों का निर्माण खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही सामुदायिक भवन आदि का कार्य हर क्षेत्र में चल ही रहा है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव का संकल्प है कि हर वर्ग के लिए विकास योजनाओं से जोड़ेंगे जिसके तहत हर जरूरत मंद परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिए जा रहे हैं। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में प्रधानमंत्री आवास दिये गये हैं आलम यह है कि कच्चे मकान कम ही नजर आते हैं। किसान भाईयों के लिए किसान सम्मान निधि सहित भावांतर योजना से लाभ दिया जा रहा है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है। आपके आर्शीवाद से यह विकास का क्रम इसी तरह चलता रहेगा। भाजपा सरकार और मैं हमेशा आपके विकास के लिए तत्पर हूं। मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम खैजरा माफी में आंगनवाड़ी भवन 9.50 लाख, अटल लेब 16.30 लाख, खेल मैदान 5 लाख, आयुष वेलनेस सेंटर, 4.50 हजार, उपस्वास्थ्य केंद्र नवीन भवन 49.14 लाख एवं ग्राम निवोदिया में पंचायत भवन 20.83 लाख, चबूतरा निर्माण 1.50 लाख, सामुदायिक भवन 5.80 लाख, गे्रवल रोड निवोदिया 20 लाख, निवोदिया से हिरनखेड़ा पहुंच मार्ग 280.90 लाख, आंगनवाड़ी भवन 11.22 लाख सहित करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। विकास कार्यों की मिली सौगात से उत्साहित क्षेत्रवासियों मंत्री श्र राजपूत का गरिमामय भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
 इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रियंकर तिवारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित राय, सचिन घोषी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, गोविंद सिंह बटयावदा, अरविंद सिंह टिंकू राजा, रणवीर घोषी, जहीर कुरैशी, संजय किटुआ, भगवान सिंह, संतोष सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी सहित सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Total Visitors

6192135