गुमशुदा तीन नाबालिग बालिकाओं की प्रदेश के बाहर गुजरात से दो सहित अलग अलग तीन स्थानों से सफल दस्तयाबी — थाना बांदरी पुलिस की तीव्र एवं संवेदनशील कार्यवाही
सागर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी विशेष अभियान के तहत सागर पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री संजीव उइके के निर्देशन में तथा एसडीओपी खुरई श्री सचिन परते के नेतृत्व में थाना बांदरी पुलिस ने बुद्धिमत्ता, सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है।
हला प्रकरण— ग्राम रजवांस (उम्र 15 वर्ष)
ग्राम रजवांस की नाबालिग बालिका घर से अचानक लापता हो गई थी, जिस पर थाना बांदरी में अपराध पंजीबद्ध कर लगातार तलाश की जा रही थी।
पुलिस कंट्रोल रूम सागर को प्राप्त महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि बालिका वन स्टॉप सेंटर, अहमदाबाद (गुजरात) में पाई गई है।
जिस पर त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए
उनि मनोज वास्कले
प्रधान आरक्षक जोगेंद्र राजपूत
महिला आरक्षक शिवकुमारी उइके
को विशेष निर्देशों सहित अहमदाबाद रवाना किया गया, जिन्होंने बालिका को सुरक्षित अपने संरक्षण में लेकर वापस थाना बांदरी प्रस्तुत किया।
दूसरा प्रकरण — ग्राम पथरिया चिंताई (उम्र 16 वर्ष)
विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सौरभ अहिरवार नाबालिग को सूरत (गुजरात) ले गया है।
टीम द्वारा गोपनीय निगरानी, तकनीकी विश्लेषण एवं रणनीतिक कार्यवाही करते हुए सूरत में दबिश देकर बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया।
तीसरा प्रकरण (वर्ष 2022 का मामला) — ग्राम रजवांस
वर्ष 2022 में एक अन्य नाबालिग बालिका के अपहृत होने पर अपराध पंजीबद्ध था।
सूचना मिली कि बालिका की लोकेशन सागर शहर में है ।
जिस पर प्रधान आरक्षक दीपक शुक्ला प्रधान आरक्षक देवेन्द्र तिवारी आरक्षक लोकेंद्र की टीम ने तत्काल एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया।
विशेष उल्लेख
इस संपूर्ण अभियान में पुलिस कंट्रोल रूम सागर की तत्परता एवं समन्वय अत्यंत सराहनीय रहा है।
थाना बांदरी पुलिस की टीम ने दो राज्य पार कर गुजरात (अहमदाबाद, सूरत) से नाबालिगों को सुरक्षित वापस लाना अत्यंत साहसिक, मानवीय एवं संवेदनशील पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मार्गदर्शन एवं नेतृत्व
पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर
श्री संजीव उइके एसडीओपी खुरई
श्री सचिन परते के दृढ़ निर्देशन और निरंतर मॉनिटरिंग में थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत एवं कंट्रोल रूम की त्वरित कार्यवाही के कारण यह सफलता संभव हुई है।
सागर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
अगर कोई भी बच्चा/बच्ची लापता हो — तुरंत डायल 112 / थाना / पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।
