सागर। नगर निगम की टीम ने बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में आवासों की व्यापक जांच कार्रवाई शुरू की है। इस कॉलोनी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को पक्का मकान उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा आवंटित आवासों में अवैध कब्जे, फर्जी ढंग से कब्जा जमा लेने और आवासों को किराए पर देने एवं बेचने जैसी गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश पर किए जा रहे सर्वे में अब तक कुल 516 आवासों की जांच पूरी हो चुकी है। इनमें से 152 अपात्र, 301 पात्र, और 63 आवास निगम आधिपत्य में पाए गए हैं।
अवैध कब्जेदारों पर सख्त कार्यवाही
आयुक्त ने बताया कि गरीब परिवारों को आवास देने के उद्देश्य से बनी इस कॉलोनी में कुछ लोगों ने ताला तोड़कर और केवल 20 हजार रुपए जमा कर अवैध कब्जा किया है। ऐसे सभी आवासों पर निगम द्वारा दोबारा ताला लगाया जा चुका है और कब्जा हटाने की कार्रवाई चल रही है।
उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध जांच उपरांत एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, साथ ही अन्य अपात्र व्यक्तियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा जो लाभार्थी आवास किराए पर दे रहे हैं या बेच रहे हैं, उनके आवंटन निरस्त किए जाएंगे तथा जमा राशि राजसात कर किराए की वसूली की जाएगी।
किराएदारों से महत्वपूर्ण अपील
निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने छत्रसाल कॉलोनी के किराएदारों से अपील की है कि—
किसी को भी किराए की राशि न दें
किसी दबाव में आवास खाली न करें
जल्द ही स्थल पर शिविर आयोजित होगा जिसमें पात्र हितग्राहियों को नियमित रूप से आवास आवंटन किया जाएगा
उन्होंने आश्वस्त किया कि पात्र परिवारों को उनका वैध हक अवश्य मिलेगा तथा किसी भी अवैध कब्जेदार को बख्शा नहीं जाएगा।

