होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर लोकायुक्त की कार्यवाई में 2 प्रकरणों में हुई सजा और जुर्माना

सागर संभाग में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अंतर्गत 02 प्रकरण में 03 आरोपियों को माननीय न्यायालयो ने सुनाई सजा 1-विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार अधिनियम ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर संभाग में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अंतर्गत 02 प्रकरण में 03 आरोपियों को माननीय न्यायालयो ने सुनाई सजा

1-विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार अधिनियम छतरपुर द्वारा आरोपी पटवारी को 03 वर्ष की सजा एवं जुर्माने से दण्डित किया

2- विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार अधिनियम सागर द्वारा आरोपी वनपाल एवं वन रक्षक को 03-03 वर्ष की सजा एवं जुर्माने से दण्डित किया

प्रकरण 01-छतरपुर

न्यायालय- विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, आशीष श्रीवास्तव जिला छतरपुर।

आरोपी:- नोनेलाल बुनकर तत्कालीन पटवारी तहसील घुवारा जिला छतरपुर।

घटना का विवरण:-

आवेदक तुलसीराम लोधी द्वारा लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की गई थी कि जमीन के बंटवारे उपरांत नई बंदी बनाने के एवज में पटवारी नोनेलाल बुनकर द्वारा 2000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन उपरांत ट्रैप दिनांक 07.06.2019 को आरोपी नोनेलाल बुनकर को 2000रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था |
समस्त कार्यवाही एवम विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम छतरपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

सजा -माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत दिनांक 13.11.2025 को पारित निर्णय में आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7 पीसी एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 5000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

प्रकरण 02-सागर

न्यायालय- विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, श्री शहाबुद्दीन हाशमी जी जिला सागर।

आरोपी:- 1. शेख हनीफ वनपाल दक्षिण वन मंडल चौकी खैराना किशनगढ़,
2. जशवंत सिंह धुर्वे वनरक्षक दक्षिण वन मंडल चौकी सहजपुरी वेदवारा तहसील रहली जिला सागर।

घटना का विवरण:-
आवेदक संजय कुमार कोतू द्वारा लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की गई थी कि इसकी मां के नाम की जमीन पर बोई गई तिली और मूंगफली की फसल जिसे जंगली सुअरों द्वारा नष्ट कर दिया था। उक्त नुकसान में मुआवजा हेतु इसने तहसीलदार रहली को आवेदन किया था। तहसीलदार रहली द्वारा वन विभाग रेंज गौरझामर से उक्त हुए नुकसान पर प्रतिवेदन चाहा गया था। आरोपीगण शेख हनीफ और जसवंत सिंह धुर्वे द्वारा प्रतिवेदन तैयार करने के एवज में 5000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन उपरांत आरोपीगण को ट्रैप दिनांक 28.09.2021 को 5000रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था |
समस्त कार्यवाही एवम विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

सजा-माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत दिनाँक 13.11.2025 को पारित निर्णय में आरोपी शेख हनीफ को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7(क) पीसी एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 5000 के अर्थदंड, धारा 120बी भा.द.वि. में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 5000 के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।

आरोपी जसवंत सिंह धुर्वे को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7(क) पीसी एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 5000 के अर्थदंड, धारा 120बी भा.द.वि. में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 5000 के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।

[wps_visitor_counter]