ज्ञान, संस्कृति और पर्यावरण के संग — ‘सागर गौरव उत्सव’ की शुरुआत
सागर। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (फार्मेसी एवं बी.एड. कॉलेज), पंतनगर, सागर में आज पाँच दिवसीय “सागर गौरव उत्सव” का भव्य शुभारंभ हुआ। यह उत्सव महान शिक्षाविद्, समाज सुधारक तथा डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक डॉ. सर हरिसिंह गौर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है, जो 26 नवंबर 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुलदीप तिवारी, फार्मेसी विभाग की प्राचार्या डॉ. मिताली मिश्रा, बी.एड. कॉलेज की प्रभारी श्रीमती रुचिता जैन, संस्कृत विद्यालय के प्रभारी श्री शैलेंद्र गुरु, श्री अखिलेश भार्गव
प्रबंधक H R मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं ,संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री कुलदीप तिवारी ने कहा कि यह उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को शिक्षा, शोध और समाज सेवा के मूल्यों से जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर की दृष्टि आज भी शिक्षा जगत एवं समाज सुधार के लिए प्रेरणा प्रदान करती है।
उत्सव के अंतर्गत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चंदन के पौधों का पूजन किया तथा पौधों को नाम देकर उनके संरक्षण की शपथ ली। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की तथा सभी शिक्षकों का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्वच्छ भारत अभियान, सागर के ब्रांड एंबेसडर एवं प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी द्वारा किया गया।
आगामी दिनों में चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद, निबंध लेखन, खेल स्पर्धाएँ एवं सांस्कृतिक संध्या सहित विभिन्न सृजनात्मक एवं प्रेरणादायक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। संस्था प्रबंधन ने अभिभावकों, नागरिकों और विद्यार्थियों से अधिकाधिक सहभागिता का आग्रह किया है।
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। संस्थान में फार्मेसी, विज्ञान, शिक्षा एवं संस्कृत सहित विभिन्न विषयों में उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है।

