होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर : पहली बार डीएलसीसी में हितग्राही और बैंकर्स बैठे साथ, मौके पर ही जानी समस्याएं और निकाला हल

सागर : पहली बार डीएलसीसी में हितग्राही और बैंकर्स बैठे साथ, मौके पर ही जानी समस्याएं और निकाला हल सागर। कलेक्टर संदीप ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर : पहली बार डीएलसीसी में हितग्राही और बैंकर्स बैठे साथ, मौके पर ही जानी समस्याएं और निकाला हल

सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ विवेक के. वी. की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के सभी बैंकर्स, योजनाओं से संबंधित हितग्राही, संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिले में पहली बार बैंकर्स और हितग्राही बैठक में साथ में बैठे, जिससे कई व्यावहारिक समस्याओं को मौके पर ही सुना, समझा गया और उनका हल निकाला गया।

RNVLive

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सभी बैंकर्स से कहा कि हितग्राहियों को समय से लोन उपलब्ध हो सके, इस दिशा में सभी को कार्य करना होगा। कोई भी बैंकर हितग्राहियों से अनावश्यक दस्तावेजों की मांग न करे। साथ ही शासकीय योजनाओं से संबंधित लोन प्रकरणों में सभी बैंकर्स एकरूपता लाने के लिए यूनिफाइड सेट ऑफ डॉक्यूमेंट्स के आधार पर कार्य करें, जिससे बिना किसी भ्रम और परेशानी के आसानी से लोन प्रकरण पूर्ण हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स और हितग्राहियों को एक साथ बुलाने का उद्देश्य गैप आइडेंटिफाई कर समस्याओं का हल निकालना है। उन्होंने सभी बैंकर्स और हितग्राहियों से समक्ष में बात भी की।

इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी सी. पी. सिंह, आरबीआई, नाबार्ड अधिकारी, समस्त बैंक के नोडल अधिकारी तथा शासकीय ऋण योजनाओं से जुड़े समस्त विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

RNVLive

जिला पंचायत सीईओ विवेक के. वी. ने प्रत्येक व्यक्ति को बैंकिंग योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु बैंकर्स से आवश्यक सहयोग के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बैंकर्स इस संबंध में पहले से ही दिन और समय निश्चित कर लें, जिससे बैंक अधिकारी और हितग्राही दोनों को आसानी रहे। जिला पंचायत सीईओ ने योजनाओं के लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य अनुरूप ऋण आवेदन जमा करने तथा बैंक को आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शासन की हितग्राही-मूलक योजनाओं के आवेदन, जो विभिन्न पोर्टल पर लंबित हैं, उन्हें निराकृत करने तथा पीएमएफएमई योजना, पशु एवं मत्स्य केसीसी व अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का निर्धारित लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में अनिवार्यतः पूर्ण करने के लिए कहा। जिला पंचायत सीईओ ने पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से भी बात की।

जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि हमें अनावश्यक दस्तावेजों की मांग करने, हितग्राहियों को बार-बार बैंक बुलाने से बचना चाहिए। इससे न केवल हितग्राहियों को समय पर ऋण स्वीकृत हो सकेगा बल्कि बैंकर्स को भी उनके लक्ष्यों अनुसार कार्य करने में आसानी रहेगी।