होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर : ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किसान की मौत, पत्नी ने जताई साजिश की आशंका,पुलिस ने जांच शुरू की

सागर : ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किसान की मौत, पत्नी ने जताई साजिश की आशंका—पुलिस ने जांच शुरू की सागर :  गढ़ाकोटा थाना ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर : ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किसान की मौत, पत्नी ने जताई साजिश की आशंका—पुलिस ने जांच शुरू की

सागर :  गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनारी गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। खेत से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर लौट रहे एक किसान की वाहन पलटने से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर पलटने के तुरंत बाद उसमें आग भी भड़क उठी।

सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायज़ा लिया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

मक्का बेचकर लौट रहा था किसान, रास्ते में पलटी ट्रॉली

मृतक की पहचान 28 वर्षीय जीवन लोधी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वे शुक्रवार शाम मक्का की फसल बेचकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और पलटकर किसान पर ही गिर पड़ा।

ट्रैक्टर के नीचे दबे जीवन को निकालने की कोशिशें की गईं, लेकिन वाहन पलटने के कुछ ही क्षण बाद आग लग गई। ग्रामीणों ने पूरी कोशिश कर उन्हें बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

पत्नी ने जताया हत्या का शक, पुराने विवाद का उल्लेख

इस हादसे को लेकर मृतक की पत्नी कल्पना लोधी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोग उनके पति पर पिछले कुछ समय से दबाव बना रहे थे।

कल्पना के अनुसार,

उनके पति ने 20 हजार रुपये उधार लिए थे,

पैसा लौटा देने के बावजूद उन लोगों ने ब्याज पर ब्याज की मांग जारी रखी,

कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गई।

उन्होंने आशंका जताई कि यह सिर्फ दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश हो सकती है। उनका कहना है कि संभव है कि पहले मारपीट की गई हो और बाद में ट्रैक्टर में आग लगा दी गई हो।

पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू की

गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला ट्रैक्टर पलटने और आग लगने से मृत्यु का प्रतीत होता है। शव का पोस्टमॉर्टम करा लिया गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा लगाए गए शक और आरोपों को भी गंभीरता से लिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

[wps_visitor_counter]