होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर : आबकारी अमले की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

सागर : आबकारी अमले की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही सागर। जिला सागर अंतर्गत कलेक्टर महोदय संदीप जी. आर. के निर्देशन में ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर : आबकारी अमले की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

सागर। जिला सागर अंतर्गत कलेक्टर महोदय संदीप जी. आर. के निर्देशन में एवं कीर्ति दुबे, सहायक आयुक्त आबकारी जिला सागर के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक एवं स्टॉफ द्वारा वृत्तों में पृथक-पृथक अवैध मदिरा विक्रय, संग्रहण एवं विनिर्माण के विरूद्ध कार्यवाहियां कर दिनांक 01.10.2025 से दिनांक 31.10.2025 तक कुल 287 विभागीय प्रकरण एवं 116 न्यायालयीन प्रकरण कायम कर देशी मदिरा, 50.8 ब.ली, विदेशी मदिरा में स्प्रिट 457.23 ब.ली, हाथभट्टी 49 ली. एवं महुआ लाहन 1179 कि.ग्रा जप्त किया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग रूपये 517215/- है।

RNVLive

दिनांक 01.04.2025 से दिनांक 31.10.2025 तक कुल प्रगामी 1759 विभागीय प्रकरण एवं 607 न्यायालयीन प्रकरण कायम कर देशी मदिरा, 607.53 ब.ली, विदेशी मदिरा में स्प्रिट 1732.15 एवं माल्ट 174.4 ब.ली, हाथभट्टी 495.6 ली. एवं महुआ लाहन 4122.3 कि.ग्रा एवं एक मोटर साईकिल, एक महेन्द्रा पिकअप वाहन एवं 1 बोलेरो जप्त किया जप्त किया गया। जिसका अब तक का बाजार मूल्य लगभग रूपये 5926238/- है अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण, परिवहन के विरूद्ध कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेगी।

Total Visitors

6193118