होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर : न्याय न मिलने पर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

सागर : न्याय न मिलने पर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी घटना सागर। सागर जिला कलेक्ट्रेट में ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर : न्याय न मिलने पर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

सागर। सागर जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को चल रही साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक जनपद सदस्य ने अपने साथ हुई घटना पर कार्रवाई न होने के विरोध में आत्मदाह की कोशिश कर दी। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पेट्रोल की बोतल छीन ली और उन्हें काबू में कर लिया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।

शिकायत पर कार्रवाई न होने से थे नाराज़

जानकारी के मुताबिक, पामाखेड़ी निवासी दाली अहिरवार जनपद सदस्य हैं। उनका आरोप है कि कुछ समय पहले थाना सानौधा क्षेत्र में उनसे 5,000 रुपए की लूट हुई थी और इस दौरान उनके साथ जातिगत अपमान भी किया गया। उन्होंने इस संबंध में लगातार सानौधा थाना और सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से वे निराश हो गए।

जनसुनवाई में पहुंचकर जताया विरोध

दाली अहिरवार शिकायत के समाधान की उम्मीद से मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई पहुंचे। उनका कहना है कि लंबे समय से न्याय नहीं मिलने और अधिकारियों द्वारा उनकी बात न सुनने से वे मानसिक रूप से परेशान हो चुके थे। इसी आक्रोश में उन्होंने जनसुनवाई के दौरान खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की धमकी दे दी।

जैसे ही सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को गंभीर होते देखा, उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप कर बोतल छीन ली। इसके बाद संबंधित अधिकारियों ने उन्हें शांत कराया और मामला नियंत्रण में ले लिया।

बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद प्रशासन ने जनसुनवाई परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न हो। वहीं, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और जनपद सदस्य की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि शिकायतों के निवारण और आमजन को समय पर न्याय दिलाने की व्यवस्था कितनी प्रभावी है। जनसुनवाई में आए लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे मामलों पर संवेदनशीलता से काम करना चाहिए, ताकि कोई भी नागरिक खुद को असहाय महसूस न करे।

[wps_visitor_counter]