सागर : हत्या के मामलें का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सागर : हत्या के मामलें का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सागर। थाना विनायका पुलिस ने ग्राम खजरा में हुई हत्या के मामले में आरोपी तेजसिंह गोंड (उम्र 58 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
दिनांक 04.11.2025 को आरोपी ने ₹500 न देने पर धन सिंह खंगार पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

मामले में अपराध क्रमांक 123/25 धारा 296(A), 118(1), 119(1), 103(1) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को खजरा तिराहा से गिरफ्तार कर, प्रयुक्त कुल्हाड़ी व रक्तरंजित कपड़े बरामद किए।

नेतृत्व एवं मार्गदर्शन:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव उइके, एसडीओपी बंडा श्री प्रदीप वाल्मीकि

टीम I योगदान:
उ.नि. भूपेन्द्र विश्वकर्मा, प्रआर बादल यादव, प्रधान आरक्षक जयपाल सिंह घोष, आरक्षक सोमेश मिश्रा, पुष्पेन्द्र सेन, नगर सैनिक दुखराज यादव।
mppolice sagarpolice police

Scroll to Top