होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में रन फोर यूनिटी का PTS एवं JNPA का सम्मिलित आयोजन

रन फोर यूनिटी का पीटीएस एवं जेएनपीए का सम्मिलित आयोजन गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। भारत सरकार गृह विभाग एवं पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

रन फोर यूनिटी का पीटीएस एवं जेएनपीए का सम्मिलित आयोजन

गजेंद्र ठाकुर✍️

RNVLive

सागर। भारत सरकार गृह विभाग एवं पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के निर्देशानुसार सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्‍ट्रीय एकता दिवस के अवसर एकता दौड आयोजित कराये जाने संबंधी निर्देश के पालन में पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में 31 अक्‍टूबर 2025 को एकता दौड को आयोजन किया गया 3 किलो‍मीटर की इस प्रस्‍तावित दौड में जवाहर लाला पुलिस अकादमी एवं पीटीएस सागर के कर्मचारी एवं अधीकारी एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में प्रशिक्षणरत 300 नव आरक्षक शामिल हुये।

यह एकता दौड पीटीएस के परेड क्र 01 से पुलिस अधीक्षक श्रीमत‍ि लवली सोनी द्वारा ध्‍वज लहराकर प्रारंभ की जो 10 बीएन पेट्रोल पंप तिराहे से होते हुये पुन: परेड गाउण्‍ड 01 पर समाप्‍त हुई ।

RNVLive

राष्‍ट्रीय एकता दिवस जो सरदार वल्‍ल्‍भ भाई पटेल की जयंती पर मनाया जाता है यह रन समस्‍त देशवासियों एवं नागरिकों में एकता की भावना को और अधिक संपुष्‍ट करने एवं देश की एकता एवं अखण्‍डता को बनाये रखने में निश्चित ही सहायक होगी इस आयोजन में पीटीएस एवं जेएनपीए सागर के समस्‍त कर्मचारी एवं अधिकारी तथा प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु सम्मिलित हुये।

Total Visitors

6192149