होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर के एक विद्यालय के अंदर शराब पीने पर प्राचार्य एवं शिक्षक निलंबित

सागर के एक विद्यालय के अंदर शराब पीने पर प्राचार्य एवं शिक्षक निलंबित सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने खुरई के ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर के एक विद्यालय के अंदर शराब पीने पर प्राचार्य एवं शिक्षक निलंबित

सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने खुरई के गढौलाजागीर स्थित शास उ०मा०विद्यालय के अंदर शराब पीने वाले प्राचार्य आर.पी. नामदेव एवं पी.टी.आई. शिक्षक संदीप सिंह ठाकुर पर सख्त कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया।

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर  संदीप जी आर द्वारा अवगत कराया गया कि सांदीपनी शास० उ०मा०वि० गढौलाजागीर विकास खण्ड खुरई जिला सागर में प्राचार्य आर.पी. नामदेव एवं पी.टी.आई. संदीप सिंह ठाकुर द्वारा विद्यालय में शराब का सेवन करते हुए फोटो  दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई। कलेक्टर जिला सागर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्राचार्य आर.पी. नामदेव एवं पी.टी.आई. शिक्षक संदीप सिंह ठाकुर को संभाग कमिश्नर ने निलंबित कर दिया।

[wps_visitor_counter]