जुआ खेलने वालों पर पुलिस की दबिश — 03 आरोपी गिरफ्तार, नगदी/मोबाइल/मोटर साइकिल जप्त
सागर। जिले में अवैध जुआ/सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु माननीय पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल (भा.पु.से.) द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा एवं एस.डी.ओ.पी रहली प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में रहली पुलिस द्वारा प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी दौरान दिनांक 04.11.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सोनी पेट्रोल पंप के पीछे अमित पटेल के खेत में कुछ व्यक्ति मोबाइल की टॉर्च जलाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी रहली उप निरीक्षक सुनील शर्मा द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई, जहां से जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. गौरव पिता सतीश श्रीवास्तव, निवासी वार्ड क्रमांक 10 रहली
2. राहुल पिता होतीलाल पटेल, निवासी वार्ड क्रमांक 10 रहली
3. गोविन्द पिता प्रकाश पटेल, निवासी वार्ड क्रमांक 10 रहली
जप्त सामग्री:
नगदी ₹ 1,400/- तीन टच मोबाइल फोन, अनुमानित कीमत ₹ 40,000/- मोटरसाइकिल क्रमांक MP 15 ZD 8912, अनुमानित मूल्य ₹ 50,000/- कुल जप्त रकम मूल्य लगभग: ₹ 91,400/- उक्त प्रकरण में अपराध क्रमांक 701/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्रवाई में सराहनीय भूमिका:
उप निरीक्षक सुनील शर्मा, थाना प्रभारी रहली
आरक्षक 1542 जितेन्द्र प्यासी
आरक्षक 1845 राहुल कुसमरिया
आरक्षक 1722 रवि पटेल
आरक्षक 503 रोशन
रहली पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों को रोकने हेतु निरंतर सघन कार्रवाई जारी है।
