Tuesday, December 23, 2025

नक्शा सुधार में देरी का कारण पूछना पड़ा भारी, पटवारी ने महिला को मारा थप्पड़, वायरल वीडियो

Published on

सीहोर जिले की भैरुंदा तहसील के पांचोर गांव में नक्शा सुधार को लेकर महिला हितग्राही और पटवारी के बीच विवाद का मामला चर्चा में है। घटना के दौरान दोनों के बीच हुई बहस और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

महिला का आरोप पटवारी ने पूछताछ पर की मारपीट

जानकारी के अनुसार, हल्का नंबर 45 की पटवारी अंतिम धुर्वे पर आरोप है कि उन्होंने गांव की महिला साक्षी मेहरा से मारपीट की। साक्षी मेहरा का कहना है कि उन्होंने चार माह पहले अपने खेत का नक्शा सही कराने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ। मंगलवार दोपहर जब वह अपने मामा के साथ देरी का कारण पूछने कार्यालय पहुंचीं, तो पटवारी ने उन्हें टालमटोल करते हुए उल्टा बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि हाथापाई की स्थिति बन गई।साक्षी का आरोप है कि पटवारी पिछले कई सप्ताह से उन्हें परेशान कर रही हैं और उनका काम जानबूझकर रोक कर बैठी हैं। उनके अनुसार, शासन के नियमों के मुताबिक सभी हितग्राहियों को तय समय सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेज और प्रपत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा।

वायरल वीडियो से बढ़ा मामला

घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें दोनों के बीच की तीखी कहासुनी और मारपीट की कोशिश साफ दिखाई दे रही है। वीडियो फैलते ही ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी देखने को मिली। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस तरह की घटनाएँ सरकारी दफ्तरों में आम हो चुकी हैं, जहां हितग्राही को कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।

तहसीलदार ने कहा – जांच के बाद होगी कार्रवाई

विवाद की खबर मिलते ही तहसीलदार सौरभ शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरा मामला सुना। महिला साक्षी मेहरा ने पटवारी के खिलाफ लापरवाही और मारपीट की लिखित शिकायत तहसीलदार को सौंपी है।
तहसीलदार शर्मा ने बताया कि उन्होंने तत्काल इस विवाद की रिपोर्ट ली है और वायरल वीडियो समेत अन्य साक्ष्यों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा, “मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन इस पर गंभीरता से कार्यवाही कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसे घटनाक्रम न दोहराए जाएं।

Latest articles

वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर का निधन, पंचतत्व में विलीन

सागर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर जी...

सागर का विकास मेरा संकल्प विधायक जैन ने पंडापुरा क्षेत्र की नव निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण

  सागर। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने बाघराज...

कलेक्टर ने बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

कलेक्टर ने महाराजपुर में  बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए...

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति – राज्यमंत्री लखन पटेल 

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति - राज्यमंत्री...

More like this

वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर का निधन, पंचतत्व में विलीन

सागर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर जी...

सागर का विकास मेरा संकल्प विधायक जैन ने पंडापुरा क्षेत्र की नव निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण

  सागर। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने बाघराज...

कलेक्टर ने बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

कलेक्टर ने महाराजपुर में  बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।