होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

नक्शा सुधार में देरी का कारण पूछना पड़ा भारी, पटवारी ने महिला को मारा थप्पड़, वायरल वीडियो

सीहोर जिले की भैरुंदा तहसील के पांचोर गांव में नक्शा सुधार को लेकर महिला हितग्राही और पटवारी के बीच विवाद का मामला ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सीहोर जिले की भैरुंदा तहसील के पांचोर गांव में नक्शा सुधार को लेकर महिला हितग्राही और पटवारी के बीच विवाद का मामला चर्चा में है। घटना के दौरान दोनों के बीच हुई बहस और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

महिला का आरोप पटवारी ने पूछताछ पर की मारपीट

RNVLive

जानकारी के अनुसार, हल्का नंबर 45 की पटवारी अंतिम धुर्वे पर आरोप है कि उन्होंने गांव की महिला साक्षी मेहरा से मारपीट की। साक्षी मेहरा का कहना है कि उन्होंने चार माह पहले अपने खेत का नक्शा सही कराने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ। मंगलवार दोपहर जब वह अपने मामा के साथ देरी का कारण पूछने कार्यालय पहुंचीं, तो पटवारी ने उन्हें टालमटोल करते हुए उल्टा बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि हाथापाई की स्थिति बन गई।साक्षी का आरोप है कि पटवारी पिछले कई सप्ताह से उन्हें परेशान कर रही हैं और उनका काम जानबूझकर रोक कर बैठी हैं। उनके अनुसार, शासन के नियमों के मुताबिक सभी हितग्राहियों को तय समय सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेज और प्रपत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा।

वायरल वीडियो से बढ़ा मामला

RNVLive

घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें दोनों के बीच की तीखी कहासुनी और मारपीट की कोशिश साफ दिखाई दे रही है। वीडियो फैलते ही ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी देखने को मिली। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस तरह की घटनाएँ सरकारी दफ्तरों में आम हो चुकी हैं, जहां हितग्राही को कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।

तहसीलदार ने कहा – जांच के बाद होगी कार्रवाई

विवाद की खबर मिलते ही तहसीलदार सौरभ शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरा मामला सुना। महिला साक्षी मेहरा ने पटवारी के खिलाफ लापरवाही और मारपीट की लिखित शिकायत तहसीलदार को सौंपी है।
तहसीलदार शर्मा ने बताया कि उन्होंने तत्काल इस विवाद की रिपोर्ट ली है और वायरल वीडियो समेत अन्य साक्ष्यों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा, “मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन इस पर गंभीरता से कार्यवाही कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसे घटनाक्रम न दोहराए जाएं।

Total Visitors

6193149