गौर जयंती की पूर्व संध्या पर गौर युवा मंच ने किया दुग्ध अभिषेेक

khabarkaasar

November 26, 2025

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

गौर जयंती की पूर्व संध्या पर गौर युवा मंच ने किया दुग्ध अभिषेेक

गौर जयंती की पूर्व संध्या पर गौर युवा मंच ने किया दुग्ध अभिषेेक सागरम गौर युवा मंच द्वारा कबूला पुल स्थित गौर ...

विज्ञापन
Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

गौर जयंती की पूर्व संध्या पर गौर युवा मंच ने किया दुग्ध अभिषेेक

सागरम गौर युवा मंच द्वारा कबूला पुल स्थित गौर चैराहा पर गौर साहब की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर गौर साहब की प्रतिमा का दुग्ध अभिषेक किया गया। सर्व प्रथम पंडित श्री कृष्ण शास्त्री जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा दुग्ध अभिशेक कराया गया इसके पश्चात डाॅ. गौर की मूर्ती पर माल्यापर्ण आरती उतारकर श्रद्धासुमन अर्पित की।

मंच के सभी पदाधिकारियों द्वारा डाॅ. गौर अमर रहें के जय घोष लगाये गये। दुग्ध अभिशेक कार्यक्रम में गौर युवा मंच के संरक्षक डाॅ0 अनिल तिवारी, मंच के अध्यक्ष एड0 रविन्द्र अवस्थी, मनु भाई त्रिपाठी, सुशील केशरवानी, पंकज मुखारया, सुधीर पांडे, बी.के. विश्वकर्मा, बलवंत राठौर, डाॅ0 विषाल मिश्रा, मुकेष नायक, गोविंद विष्वकर्मा, धनन्जय त्रिपाठी, मनोज लारिया आदि मंच के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment