छतरपुर। जिले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र में एक बिरियानी दुकान से अजीब मामला सामने आया हैं जहां भाजपा नेता को चिकन बिरयानी में मजा न आने पर नेता ने पुलिस से खराब बिरयानी होने की शिकायत कर दी। जहां पुलिस ने नेता जी की शिकायत पर बिरयानी जब्त कर सैंपलिंग के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर शहर के थाना ओरछा रोड क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्वादिष्ट चिकन बिरयानी की दुकान पर आज उस समय हड़कंप मच गया, जब अजनार थाना, जिला महोबा निवासी के भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य पन्नालाल अहिरवार बिरयानी खाने के बाद अचानक बीमार हो गए।
दरअसल पन्नालाल अहिरवार एक मरीज को लेकर छतरपुर के निजी अस्पताल आए थे और दोपहर लगभग 12 बजे उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित स्वादिष्ट चिकन बिरयानी की दुकान से 40 की हाफ प्लेट चिकन बिरयानी खरीदी और बिरयानी खाने के दौरान उन्हें बदबूदार स्वाद व गंध महसूस हुई खाने के दौरान ही थोड़ी देर में उन्हें उल्टी होने लगी, जिसकी उन्होंने दुकानदार से शिकायत की तो दुकानदार शिकायत सुनने और उसके निराकरण के बजाय उल्टा बहस कर गाली-गलौच करने लगा जिसपर नेता जी बतौर फरियादी करीबी ओरछा रोड थाना पहुंच गये और बिरयानी वाले कि शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी दीपक यादव पुलिस बल के साथ बिरयानी की दुकान पर पहुंचे और दुकानदर की सारी बिरयानी (बिरयानी का तबेला) जब्त कर थाने ले आये और खाद्य स्वास्थ्य विभाग को सूचना भेजी। जहां खाद्य विभाग ने पहुंचकर बिरयानी का सैंपल लिया और जांच के लिये भेजा है।
थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि सैंपलिंग करा दी है और सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि बिरयानी खराब पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

