सागर। नगर निगम आयुक्त एवं सह जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में संचालित एसआईआर सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी वार्डों से आए बीएलओ एवं निगम के अधिकारी उपस्थित थे। नगर निगम आयुक्त ने सर्वे की वर्तमान स्थिति, प्राप्त फॉर्मों की संख्या सहित अन्य जानकारी ली।
उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एसआईआर सर्वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं मतदाता सूची के शुद्धिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो तथा किसी भी नागरिक को सर्वे संबंधी कार्य में कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर नागरिकों से संवाद स्थापित करें, आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन सावधानीपूर्वक करें तथा निर्धारित समय-सीमा में सर्वे कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने फील्ड में कार्यरत टीमों को यह भी निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए उनके फॉर्म भरने में विशेष सहायता प्रदान की जाए। सर्वे प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बी एल ओ को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने लंबित फॉर्मों के शीघ्र प्रविष्टिकरण, त्रुटिपूर्ण फॉर्मों के सुधार तथा नागरिकों की शिकायतों के समय-सीमा में निराकरण पर भी विशेष जोर दिया। श्री खत्री ने कहा कि सर्वे कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी तथा लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी । उन्होंने सभी अधिकारियों एवं बीएलओ को टीमवर्क एवं समन्वय के साथ सर्वे कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

