Wednesday, December 31, 2025

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने देवउठनी ग्यारस पर कटरा में सजने वाला बाजार व्यवस्थित कराया

Published on

 

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने देवउठनी ग्यारस पर कटरा में सजने वाला बाजार व्यवस्थित कराया

निगमायुक्त ने दुकानदार व्यापारियों को रोड पर अतिक्रमण न करते हुए पीली लाईन के अंदर व्यवस्थित व्यापार करने की हिदायत दी

सागर। आज देवउठनी ग्यारस का महापर्व है त्यौहारों के दौरान खरीदी बिक्री हेतु कटरा बाजार मुख्य है इसे व्यवस्थित और स्वच्छ रखें उक्त निर्देश निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने शनिवार को सुबह सुबह कटरा में दुकानों व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर निगमकर्मियों को दिये। उन्होंने कहा की दूर-दूर से नागरिक खरीदी करने और व्यापारी व्यापार करने आते हैं। यह बाजार व्यवस्थित सुंदर और खरीदी करने हेतु सुगम हो इसके लिए सभी दुकाने लाईन से व्यवस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने समक्ष में खड़े होकर यातायात पुलिस चौकी के सामने आधी रोड पर फूलों को रखकर व्यापार करने वालों द्वारा तत्काल दुकान की समाग्री रोड किनारे पीली लाईन के अंदर करायी। और अव्यवस्था न फैलाने की हिदायत दी। उन्होंने सभी दुकानदार व्यापारियों को रोडपर अतिक्रमण न करते हुए पीली लाईन के अंदर व्यवस्थित व्यापार करने की हिदायत दी। उन्होंने सब्जी ठेले वालों, चाय दुकानदारों, गन्ना व्यापारियों, फूलमाला दुकानदारों सहित फुटपाथ दुकानदारों व रेहड़ी पटरी व्यापारियों को पीली लाईन के अंदर दुकाने लगाकर व्यवस्था बनाये रखने सहित शहर को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाने में सहयोग करने की अपील की। निगम आयुक्त ने अतिक्रमण अमले के माध्यम से कटरा में बंद दुकानों के बाहर रखे पाईप स्टैंड सहित सड़क पर दूध की कैरेट रखकर अतिक्रमण करने वालों पर जब्ती की कार्यवाही कराई।

उन्होंने कहा की कटरा आम दिनों में भी एक व्यस्त बाजार क्षेत्र है और त्योहारों के दौरान तो यहां का वातावरण और नजारा मेले के स्वरूप में होता है हजारों की भीड़ में लोग यहां आते जाते हैं ऐसे में आवागमन हेतु पर्याप्त जगह उपलब्ध हो इसे ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत रूप से करते रहें। अतिक्रमण सामग्री जब्त करें और बाजार में गंदगी और अव्यवस्था फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही करें। नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु किये जा रहे उक्त छोटे छोटे प्रयास शहर को स्वच्छ सुंदर और व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Latest articles

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

सागर में नगर निगम कर्मचारियों ने कटोरा लेकर बाजार में भीख माँगी, 3 माह से वेतन के लाले पड़े

तीसरे दिन तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया सागर। नगर निगम...

सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन को लेकर विवाद, अपीलकर्ता और प्रोफेसर में हाथापाई

सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन को लेकर विवाद, अपीलकर्ता और प्रोफेसर में हाथापाई सागर। सागर...

More like this

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

सागर में नगर निगम कर्मचारियों ने कटोरा लेकर बाजार में भीख माँगी, 3 माह से वेतन के लाले पड़े

तीसरे दिन तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया सागर। नगर निगम...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।