Wednesday, December 31, 2025

MP News : एसटीएफ ने शिक्षक भर्ती घोटाला पकड़ा: फर्जी डीएड मार्कशीट के सहारे सरकारी नौकरी हासिल करने का बड़ा जाल उजागर

Published on

MP News : मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया को झटका देने वाले बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने उन लोगों पर शिकंजा कस दिया है, जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम पर बनाए गए फर्जी डीएड (D.Ed) अंकसूची का उपयोग कर सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी हासिल की थी।

जांच में सामने आया कि न केवल अंकसूचियां नकली थीं, बल्कि नियुक्ति के बाद जमा की गई सत्यापन रिपोर्टें भी जालसाजी से तैयार की गई थीं।

कैसे खुला फर्जीवाड़े का जाल?

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शिक्षक भर्ती में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर एसपी एसटीएफ राजेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने गोपनीय जांच शुरू की।

टीम ने विभिन्न शिक्षा कार्यालयों से दस्तावेज़ मंगवाकर उनकी बारीकी से जांच की। इस दौरान यह स्पष्ट हो गया कि जिन शिक्षकों ने डीएड की मार्कशीट प्रस्तुत की थी, वे माध्यमिक शिक्षा मंडल के रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहीं।

यानि, अंकसूचियां असली नहीं थीं,उन्हें हूबहू कॉपी की तरह तैयार किया गया था।

संगठित गिरोह का भी पर्दाफाश

जांच में एक और महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया, यह फर्जीवाड़ा किसी अकेले व्यक्ति का काम नहीं था।

एसटीएफ ने पता लगाया कि एक संगठित गैंग फर्जी दस्तावेज बनाकर उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दिलाने में सक्रिय था। इस गिरोह ने नकली मार्कशीटें तैयार कीं और फिर उसके आधार पर नौकरी दिलाने तक का पूरा रास्ता साफ किया।

34 शिक्षकों पर केस दर्ज, 8 नामजद आरोपी

एसटीएफ ने अब तक 34 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनमें 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
जिन पर केस दर्ज किया गया है, उनमें शामिल हैं:

गंधर्व सिंह रावत

साहब सिंह कुशवाह

बृजेश रोरिया

महेंद्र सिंह रावत

लोकेन्द्र सिंह

रूबी कुशवाह

रविंद्र सिंह राणा

अर्जुन सिंह चौहान

ये सभी आरोपी मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर और इंदौर जिलों के सरकारी स्कूलों में तैनात थे।

एसटीएफ क्या कह रहा है?

एसपी एसटीएफ ग्वालियर, राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच में यह साफ साबित हुआ है कि कई लोगों ने पूरी तरह नकली डीएड अंकसूचियां बनवाकर शिक्षक पद पर नियुक्ति प्राप्त की।

उन्होंने कहा—
नियुक्ति के बाद जमा की गई सत्यापन रिपोर्ट भी फर्जी पाई गई है। हमारी टीम इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर रही है और जल्द ही और कार्रवाई होगी।

आगे की कार्रवाई

एसटीएफ अब:

गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने

दस्तावेज बनाने वालों की भूमिका तलाशने

और अधिकारियों की संभावित मिलीभगत की जांच करने पर काम कर रही है।
यह मामला राज्य में शैक्षणिक भर्ती प्रक्रिया की निगरानी और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़ा करता है।

Latest articles

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

सागर में नगर निगम कर्मचारियों ने कटोरा लेकर बाजार में भीख माँगी, 3 माह से वेतन के लाले पड़े

तीसरे दिन तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया सागर। नगर निगम...

सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन को लेकर विवाद, अपीलकर्ता और प्रोफेसर में हाथापाई

सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन को लेकर विवाद, अपीलकर्ता और प्रोफेसर में हाथापाई सागर। सागर...

More like this

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

सागर में नगर निगम कर्मचारियों ने कटोरा लेकर बाजार में भीख माँगी, 3 माह से वेतन के लाले पड़े

तीसरे दिन तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया सागर। नगर निगम...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।